US News: शिकागो रनवे पर टला बड़ा हादसा, साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान निजी जेट से टकराने से बचा
अमेरिका के शिकागो में मिडवे एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। समय रहते लिए गए फैसले की वजह से साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान निजी जेट से टकराने से बच गया। उड़ान संख्या 2504 सुबह नेब्रास्का से रवाना हुई थी जबकि निजी जेट विमान घटना के समय टेनेसी के नाक्सविले के लिए रवाना होने वाला था। पायलट की सूझबूझ से विमान हादसा टल गया।
एएनआइ, शिकागो। अमेरिका के शिकागो में मिडवे एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। समय रहते लिए गए फैसले की वजह से साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान निजी जेट से टकराने से बच गया। उड़ान संख्या 2504 सुबह नेब्रास्का से रवाना हुई थी, जबकि निजी जेट विमान घटना के समय टेनेसी के नाक्सविले के लिए रवाना होने वाला था।
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
निजी जेट के रनवे पर बिना जानकारी के पहुंचने के बाद 2504 के पायलट ने विमान को रनवे छूने से कुछ पल पहले ऊपर उठा लिया। रिपोर्ट के अनुसार, साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान रनवे पर अपनी लैंडिंग के करीब पहुंच गया था, तभी पायलट ने देखा कि चैलेंजर 350 निजी जेट उसी रनवे को पार कर रहा है। पायलट ने जल्दी से लैंडिंग रोक दी।
10 मिनट चक्कर लगाने के बाद नीचे उतरा विमान
फ्लाइटरडार 24 द्वारा प्राप्त नियंत्रण टॉवर ऑडियो में निजी जेट को स्पष्ट रूप से हवाई अड्डे के बीच वाले रनवे से दूर रहने की सलाह दी गई थी और खतरे में पड़ने से कुछ क्षण पहले दिशा-निर्देश भी स्वीकार किया गया था। साउथवेस्ट एयरलाइंस का फ्लाइट 2504 आपदा से बचने के लिए तेजी से ऊपर चला गया और हवा में 10 मिनट चक्कर लगाने के बाद नीचे उतरा।
अमेरिकन एयरलाइंस के विमान ने लैंडिंग रोकी
एपी के अनुसार, रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान ने हवाई यातायात नियंत्रक के निर्देश पर अपनी लैंडिंग रोक दी तथा उसी रनवे से उड़ान भर रहे दूसरे विमान के बहुत करीब जाने से बचने के लिए गो-अराउंड (लैं¨डग के प्रयास को रद करके दूसरा प्रयास करना) का प्रयोग किया।
शिकागो के मिडवे हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर टलने से दो घंटे पहले यह घटना घटी। अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित और सामान्य रूप से उतरा जब हवाई यातायात नियंत्रक ने पायलटों को गो-अराउंड करने का निर्देश दिया, ताकि दूसरे विमान को उड़ान भरने के लिए अधिक समय मिल सके।
न्यूयार्क सिटी में हर चौथा व्यक्ति बुनियादी जरूरतों से वंचित
न्यूयार्क सिटी में हर चौथा व्यक्ति आवास और भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए पर्याप्त धन नहीं जुटा पा रहा है। हालात ये हैं कि कई लोग डाक्टर के पास जाने का खर्च भी नहीं उठा सकते। कोलंबिया यूनिवर्सिटी और गरीबी से जंग लड़ने वाले एक समूह रॉबिन हुड की संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया कि 2023 में न्यूयार्क के निवासियों में गरीबी की दर राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।