साउथ अमेरिका के पास समंदर में भूकंप के तेज झटके, 7.5 तीव्रता से कांप गया ड्रेक पैसेज; सुनामी की वॉर्निंग जारी
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक ड्रेक पैसेज क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। पहले तीव्रता 8 मापी गई थी। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने ड्रेक पैसेज भूकंप के बाद चेतावनी जारी की गई है। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप की गहराई 10.8 किलोमीटर थी। फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अमेरिका के ड्रेक पैसेज इलाके में जोरदार भूकंप आया। शुरूआत में भूकंप की तीव्रता 8 बताई जा रही है। हालांकि बाद में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी तीव्रता 7.5 कर दी गई।
Notable quake, preliminary info: M 7.5 - Drake Passage https://t.co/jUBsyDIjn7
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) August 22, 2025
इस जोरदार भूकंप के बाद सुनामी की वॉर्निंग जारी कर दी गई है। यूएसजीएस के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप 10.8 किलोमीटर की गहराई पर आया।
हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने ड्रेक पैसेज भूकंप के बाद कोई चेतावनी जारी नहीं की, लेकिन प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने चिली के लिए संक्षिप्त चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया कि ड्रेक पैसेज में आए भूकंप से अगले तीन घंटों के भीतर चिली के कुछ तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।