Earthquake: अटलांटिक महासागर में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं; USGS ने दी जानकारी
अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। भूकंप 10 जुलाई को रात 828 बजे (यूटीसी) आया। यूएसजीएस ने कहा कि ये शक्तिशाली भूकंप उत्तरी अटलांटिक महासागर में आया।

वाशिंगटन, एएनआई। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि उत्तरी अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। भूकंप 10 जुलाई को रात 8:28 बजे (यूटीसी) आया।
Notable quake, preliminary info: M 6.4 - North Atlantic Ocean https://t.co/q51T0t99EB
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) July 10, 2023
यूएसजीएस ने ट्वीट किया, "उल्लेखनीय भूकंप, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 6.4 तीव्रता का भूकंप उत्तरी अटलांटिक महासागर में आया। "उत्तरी अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
खबर अपडेट की जा रही है....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।