Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hawaii में जंगल की आग से अबतक 388 लोग लापता, अधिकारियों ने लोगों की सूची जारी कर बाद में हटाए 100 नाम

    Hawaii wildfire हवाई जंगल की आग में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद माउई काउंटी के अधिकारियों ने 388 लोगों की एक सूची जारी की है जो इस विनाशकारी आग के बाद लापता चल रहे हैं। लापता लोगों की लिस्ट को जारी करते हुए अधिकारियों ने 100 लोगों के नाम को सूची से हटा दिया जिसके बारे में बताया कि वो लोग स्वस्थ हैं।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    हवाई के जंगलों में लगी आग से कई लोग हुए लापता (फोटो- ANI)

    हवाई, एजेंसी। हवाई के माउई द्वीप में विनाशकारी जंगल की आग के कारण लगभग 388 लोग लापता हैं। 8 अगस्त को आग भड़कने के बाद कम से कम 100 लोगों की जान चली गई है। माउई काउंटी के अधिकारियों ने लोगों की एक सूची बनाई है जिसमें 388 लोग अबतक लापता बताए जा रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, माउई काउंटी के अधिकारियों द्वारा बनाए गए सूची को सार्वजनिक करने के एक दिन के भीतर, कम से कम 100 लोगों को "सुरक्षित और स्वस्थ" बताए जाने के बाद लापता लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है। एफबीआई के होनोलूलू डिवीजन के प्रभारी विशेष एजेंट स्टीवन मेरिल ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "जिन 100 लोगों के नाम काटे गए हैं उनके सुरक्षित और स्वस्थ होने की सूचना मिली है।"

    लगातार जारी है तलाशी अभियान- एफबीआई अधिकारी 

    एक पोस्ट ने एजेंट स्टीवन मेरिल के हवाले से कहा, “हम लगातार लोगों की तलाश कर रहे हैं। हम इस अभियान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम ऐसा अभी भी मानते हैं कि जबसे यह आग लगी है तबसे सैकड़ों लोग और भी हैं जिनकी हम अभी भी तलाश कर रहे हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम उन्हें ढूंढ नहीं लेते हैं।"  

    स्टीवन मेरिल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को जारी नामों की सूची "एक बड़ी लिस्ट का एक छोटा सा पार्ट था जिसकी अभी भी जांच की जानी है।" 

    एफबीआई अधिकारी मेरिल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा,  लापता लोगों में से 388 ऐसे नाम थे जिनके बारे में हमारे पास अधिक जानकारी थी। इसीलिए हमने उसे पहले जारी किया।"  मैं इस तथ्य को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहता कि हमारे पास अभी भी सैकड़ों अन्य नाम हैं जहां हमें अभी भी अधिक जानकारी की आवश्यकता है।" मेरिल ने मंगलवार को अनुमान लगाया था कि लापता सूची में 1,000 से अधिक लोग हैं।