US Firing: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोग बुरी तरह जख्मी
डिजिटल डेस्क न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर शनिवार को गोलीबारी में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। घटना रात लगभग एक बजकर बीस मिनट पर हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घायलों की देखभाल की जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित टाइम्स स्क्वायर पर शनिवार (09 अगस्त, 2025) को जमकर गोलीबारी हुई। घटना में 3 लोग घायल हुए हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना स्थानीय समय के मुताबिक रात लगभग एक बजकर बीस मिनट के आसपास हुई। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को घटनास्थल से भागते हुए और पुलिस को इलाके की घेराबंदी करने के साथ-साथ घायल लोगों की देखभाल करते हुए दिखाया गया है।
हिरासत में संदिग्ध से की जा रही पूछताछ
एक संदिग्ध को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका की राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए ट्रंप का नया प्लान, दिया ये बड़ा ऑर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।