Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में 8 दिन में तीसरा विमान हादसा, अलास्का क्षेत्र में मिला मलबा; 10 लोगों की मौत

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 06:15 AM (IST)

    अलास्का में हादसे का शिकार हुआ विमान का मलबा बर्फ पर पड़ा मिला। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। विमान गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक रडार से गायब हो गया था। विमान में नौ यात्रियों समेत एक पायलट सवार था। विमान हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि पिछले आठ दिन में अमेरिका में हुआ यह तीसरा विमान हादसा है।

    Hero Image
    पश्चिमी अलास्का में हादसे का शिकार हुआ छोटा यात्री विमान। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एपी, वाशिंगटन। पश्चिमी अलास्का में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका मलबा शुक्रवार को समुद्री बर्फ के टुकड़े पर मिला। उस पर सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी तट रक्षक के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने कहा कि बचावकर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा अंतिम ज्ञात स्थान की खोज कर रहे थे, तभी मलबा दिखाई दिया। जांच के लिए दो बचाव तैराकों को नीचे उतारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्राप विमान गुरुवार दोपहर 2:37 बजे अनलाकलीट से रवाना हुआ और एक घंटे से भी कम समय के बाद उससे संपर्क टूट गया। उस समय तापमान माइनस 8.3 डिग्री सेल्सियस था और कोहरे के बीच हल्की बर्फबारी हो रही थी।

    आठ दिन में तीसरा विमान हादसा

    अमेरिका में पिछले आठ दिनों में यह तीसरी विमान दुर्घटना है। 29 जनवरी को देश की राजधानी के पास एक वाणिज्यिक जेटलाइनर और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई। इसमें 67 लोगों की मौत हो गई। 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार छह लोगों और जमीन पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रचंड जीत से गदगद भाजपा, सुवेंदु ने CM ममता को दी चेतावनी; कहा- 2026 में बंगाल की बारी

    यह भी पढ़ें: पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन, पंजाब में धारा-144 लागू; इमरान खान की पार्टी ने क्यों मनाया काला दिवस?