उत्तर दिनाजपुर में तीस्ता नदी में डूबा युवक, गोताखोर टीम तलाश में जुटी
तीस्ता नहर में डूबने से एक युवक लापता है। घटना आज रविवार (31 जुलाई) को उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के मझियाली क्षेत्र के ग्वालटोली इलाके की है । युवक का नाम आनंद घोष है। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है।

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर), जागरण संवाददाता। तीस्ता नहर में डूबने से एक युवक लापता है। घटना आज रविवार (31 जुलाई) को उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के मझियाली क्षेत्र के ग्वालटोली इलाके की है । परिवार व स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवक आज सुबह काम के लिए ग्वालटोली इलाके में गया था । स्थानीय लोगों ने उसे तीस्ता नहर में डूबता देख उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं सके और युवक नहर में बह गया। लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है, युवक की तलाश जारी है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है।
बताया जा रहा है कि कैनाल में डूबने वाले युवक का नाम आनंद घोष है। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है, वह मझियाली क्षेत्र के कचाकली इलाके के सत्येन नगर कॉलोनी का रहने वाला है । घटना की सूचना मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है । इस बीच प्रशासन द्वारा गोताखोर को खबर दी गई गोताखोर की टीम पहुंच कर तिस्ता कैनाल में युवक की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।