Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तर दिनाजपुर में ग्रामीणों की सतर्कता से 85 किलो गांजा के साथ पकड़े गए असम के तीन बदमाश

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 05:40 PM (IST)

    चोपड़ा पुलिस ने 86 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चोपड़ा थाना के तहत जियाखुरी के ग्रामीणों की सतर्कता के कारण संभव हो पाई। क्षेत्र में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    पांच बैगों में भरे थे गांजा, पकड़े गए अपराधी व चोपड़ा थाना पुलिस। जागरण फोटो।

    इस्‍लामपुर (उत्‍तर दिनाजपुर), जागरण संवाददाता। चोपड़ा पुलिस ने 86 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चोपड़ा थाना के तहत जियाखुरी के ग्रामीणों की सतर्कता के कारण संभव हो पाई। क्षेत्र में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हर कोई आनन-फानन में पुलिस को फोन करनेवाले ग्रामीणों की तारीफ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार असम के पांच लोग उत्‍तर प्रदेश जानेवाली एक बस में सवार हुए थे। उन लोगों का हुलिया, साथ में महंगे बैग और संदिग्‍ध गतिविधि देखकर बस कंडक्‍टर को शक हुआ। उसने बस चालक से उन लोगों पर संदेह की बात कही। दोनों ने असम के पांचों व्‍यक्तियों को बस से उतरने को कहा। इसपर पांचों लोगों ने बस चालक चालक और कांट्रेक्टर के साथ बहस करने लगे।  फिर भी बस चालक और कंडक्टर ने उन लोगों को चोपड़ा थाने इलाके के सोनापुर ग्राम पंचायत के जियाखुरी इलाके में जबरदस्‍ती बस से उतार दिया । बस से जबरदस्‍ती रास्‍ते में उतारे जाने की की घटना को देख स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्‍होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।  पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चार लोग इलाके से फरार हो गए मगर चोपड़ा पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया ।

    पुलिस ने उसके पास से गांजा से भरे पांच बैग बरामद किए। बाद में चोपड़ा थाने की पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया। चोपड़ा पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद उन्‍हें अदालत में पेश किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner