Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालियागंज स्‍कूल की टीम ने किया कमाल, नेशनल अंडर-14 स्‍कूल टूर्नामेंट खेलने दिल्‍ली रवाना

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 06:56 PM (IST)

    कालियागंज प्रखंड अंतर्गत कूनोर हाई स्कूल की टीम राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय अंडर-14 सुब्रत कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुई। इससे पहले कुनोर हाई स्कूल अंडर-14 फुटबॉल टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली जाने से पूर्व फुटबाल टीम के सदस्यो का अभिनंदन। जागरण फोटो।

    कालियागंज (उत्‍तर दिनाजपुर), संवाद सूत्र। कालियागंज प्रखंड अंतर्गत कूनोर हाई स्कूल की टीम ने कमाल कर दिया। स्‍कूल की फुटबॉल टीम राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय अंडर-14 सुब्रत कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज, रविवार (चार सितंबर) को दिल्ली के लिए रवाना हुई है। इससे पहले कुनोर हाई स्कूल अंडर-14 फुटबॉल टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। अपराह्न तीन बजे कुनोर हाई स्कूल मंच पर आयोजित उक्त अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक तपन देव सिंहो ने की। वहीं समारोह में स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सरकार के नेतृत्व में पंचायत समिति सभापति दीपा सरकार, मुस्तफानगर पंचायत अध्यक्ष लता देवशर्मा, प्रखंड तृणमूल महासचिव बप्पा सरकार, तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष इजाबुल हक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं जिला तृणमूल अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल व्यस्तता के कारण समारोह में शामिल नही हो पाए, हालांकि उन्होंने कूनोर हाई स्कूल के फुटबॉल टीम के सदस्यों को उपहार के रूप में पहले ही जर्सी भेज दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य स्‍तरीय अंडर-14 सुब्रत कप फुटबाल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी 

    इस वर्ष कालियागंज कुनोर हाई स्कूल फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय अंडर-14 सुब्रत कप फुटबाल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी है। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय अंडर-14 सुब्रत कप में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई, जहां 6 सितंबर से 13 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

    उक्त टीम रविवार सुबह सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इससे पूर्व यह टीम शनिवार रात्री कालियागंज से बस द्वारा बागडोगरा के लिए रवाना हुई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner