Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक घर लिखे ट्रक से एक करोड़ का काठ बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 06:51 PM (IST)

    -दो ट्रक जब्त चालक सहित तस्कर फरार -तीन जुलाई को भी वन विभाग ने जब्त किया था 60 लाख का

    Hero Image
    डाक घर लिखे ट्रक से एक करोड़ का काठ बरामद

    -दो ट्रक जब्त, चालक सहित तस्कर फरार

    -तीन जुलाई को भी वन विभाग ने जब्त किया था 60 लाख का काठ

    -असम से सिलीगुड़ी होते हुए कोलकाता ले जाने की थी योजना

    संवाद सूत्र,रायगंज:रायगंज वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करी के लिए ले जा रहे एक करोड़ का काठ बरामद किया। माल समेत दो ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक एवं तस्कर फरार होने में सफल रहे। डेढ़ मास के अंतराल में रायगंज वन विभाग को यह दूसरी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर रायगंज वन विभाग के तत्वावधान में एन एच 31 एवं 34 पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में रायगंज के आस-पास एन एच 34 पर दो ट्रकों की तलाशी लेते समय काफी मात्रा में चोरी के काठ बरामद हुआ। ट्रक पर डाक विभाग लिखा हुआ था। वन विभाग के मंडल अधिकारी सौगत मुखर्जी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कीमती काठ की तस्करी की जा रही है। इसलिए पिछले दो महीने से लगातार पेट्रोलिंग जारी है। इसी क्रम में दो ट्रकों में क्रमश: 95 और 59 लॉग चोरी के कीमती बारमेटिक सेगुन काठ बरामद हुआ। जिसका परिमाण 37.31 मेट्रिक क्यूब आका गया और कीमत आनुमानिक एक करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। संभवत: इसे असम से सिलीगुड़ी होते हुए दक्षिण बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। इसकी पड़ताल की जा रही है और इस गिरोह तक पहुंचने के लिए वन विभाग कवायद कर रही है। इसके पहले 3 जुलाई को रायगंज में ही एक ट्रक में तकरीबन 60 लाख के सेगुन काठ बरामद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्शन : 1्ट्रक पर लिखा डाक घर 2. ट्रक से बरामद काठ

    comedy show banner
    comedy show banner