Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल वैन व ट्रक के बीच भिड़ंत में चालक की मौत, 10 घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 08:25 PM (IST)

    -विधान नगर स्थिति सेंट पॉल इंगलिश स्कूल जा रही थी स्कूल वैन -चोपड़ा के तीन माइल इलाके में ह

    Hero Image
    स्कूल वैन व ट्रक के बीच भिड़ंत में चालक की मौत, 10 घायल

    -विधान नगर स्थिति सेंट पॉल इंगलिश स्कूल जा रही थी स्कूल वैन

    -चोपड़ा के तीन माइल इलाके में हुआ हादसा

    जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर: चोपड़ा थाना के तीन माइल क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्कूल वैन और ट्रक के बीच भिडंत में स्कूल वैन चालक की मौत की मौत हो गई। इस दुर्घटना में केयर टेकर और 9 छात्रों सहित कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे चोपड़ा इलाके से कुछ छात्र छात्राओं को लेकर एक मारूती ओमनी वेन दार्जिलिंग जिले के विधान नगर स्थित सेंट पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल जा रही थी, तभी चोपड़ा से तीन मील दूर एक लॉरी के पीछे छात्रों की मारुती ओमनी वैन टकरा गयी। इस घटना में चालक और केयरटेकर एवं 9 छात्र छात्र घायल हो गए। इनमें चालक, कार्यवाहक व तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने घायल चालाक और केयर टेकर एवं छात्रों को उठाकर और उन्हें इलाज के लिए चोपड़ा डोलुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा पर सभी का प्रथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। साथ ही तीन छात्रों की हालत नाज़ुक होने से घायलों को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्कूल वैन चालक को इलाज के लिए सिलीगुड़ी जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृत चालक का नाम राजीव सिंह (32) है। चोपड़ा थाने के डोलुआ इलाके का वह निवासी बताया गया है। सूचना मिलने के बाद चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस दुर्घटना की जाच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्शन : घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाते स्वास्थ्यकर्मी

    comedy show banner
    comedy show banner