Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक माफिया के हाथों में है शिक्षा व्यवस्था : सुभाष सरकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 06:57 PM (IST)

    -सांसद ने आईटी केंद्र स्थापित करने की मांग उठाई -कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमं

    Hero Image
    राजनीतिक माफिया के हाथों में है शिक्षा व्यवस्था : सुभाष सरकार

    -सांसद ने आईटी केंद्र स्थापित करने की मांग उठाई

    -कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने की शिरकत

    संवाद सूत्र,रायगंज: सूबे की शिक्षा व्यवस्था राजनीतिक माफिया के हाथ में चला गया है। यह टिप्पणी मंगलवार को रायगंज स्थित भाजपा उत्तर दिनाजपुर जिला कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आए केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने पत्रकारों के समक्ष की। उन्होंने बताया कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था न केवल चरमरा गई है बल्कि सर्वत्र माफिया राज कायम है। स्कूल-कॉलेज शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय नियोग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन में प्रतिष्ठानिक माफिया को प्रवेश कराया गया है। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से तमाम दुर्नीति पर से धीरे- धीरे परदा उठ रहा है। वाम जमाने में नक्सल पंथी का प्रभाव था और अब तृणमूल पंथी माफिया का साम्राज्य चल रहा है। यही कारण है कि राज्य के मेधावी छात्रों का भविष्य अनिश्चितता के भंवर में गोते खा रहा है। इसलिए अधिकाश छात्र छात्राएं व युवा पीढ़ी अध्ययन एवं रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन करने पर विवश है, जो अत्यंत वेदनादायक और शर्मनाक है। अपनी काली करतूत को अन्यथा करने के लिए मुख्यमंत्री कुलाधिपति के पद से राज्यपाल को हटाकर स्वयं विराजमान होने की कवायद की है, जो हेय एवं दुर्भाग्यपूर्ण पहल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन स्थानीय सासद देवश्री चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री को अर्जी देकर दालखोला के नवोदय विद्यालय का सामग्रीक विकास और जिला में एक आई टी केंद्र स्थापित करने की अपील की। इसपर मंत्री ने कहा कि यदि राज्य सरकार रायगंज संसदीय क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराती है तो, इसी साल आई टी केंद्र चालू कर दिया जाएगा। कैप्शन : केन्द्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार को अर्जी सौंपती सासद देवश्री चौधरी

    comedy show banner
    comedy show banner