Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल इनोवेशन मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 08:35 PM (IST)

    -प्रशिक्षण शिविर में सात स्कूलों के 50 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग -2021 में अटल टिंकरिंग लैब ह

    Hero Image
    अटल इनोवेशन मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का शुभारंभ

    -प्रशिक्षण शिविर में सात स्कूलों के 50 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

    -2021 में अटल टिंकरिंग लैब हुआ था चालू

    संवाद सूत्र,रायगंज:केन्द्र सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के तहत रायगंज के सुदर्शनपुर द्वारिका प्रसाद उच्च विद्याचक्र स्कूल में गुरुवार को विज्ञान आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें सात हाई स्कूलों के नौवीं तथा दसवीं कक्षा के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें सुदर्शनपुर द्वारिकाप्रसाद विद्याचक्र के अलावे सारदा विद्यामंदिर, कर्णजोड़ा हाई स्कूल, उदयपुर बलिका उच्च विद्यालय, काशी बाटी विवेकानंद हाई स्कूल, पार्वती देवी बालिका उच्च विद्यालय व रायगंज ग‌र्ल्स हाई स्कूल के बच्चों ने लुफ्त उठाया। इसमें वैज्ञानिक धारणाओं, सिद्धातों और तकनीकों को प्रायोगिक तौर पर समझाया गया। साथ ही रोबोट, इलेक्ट्रॉनिक पुतुल, सामग्री व उपकरण बनाने के तकनीक को प्रत्यक्ष रूप से दर्शाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संदर्भ में आयोजक स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिजीत कुमार दत्त ने बताया कि कोरोना काल की अस्वाभाविक परिस्थिति के कारण कई बच्चे स्कूल से विमुख हो गए। एक श्रेणी के बच्चों में पढ़ाई व स्कूल के प्रति विमोह उत्पन्न होने लगा। दूसरी ओर विज्ञान के प्रति बच्चों की धारणाएं सहज नहीं रही है। वे अक्सर इससे दूर भागते नजर आते। इन जटिलता को दूर करने के लिए भारत सरकार ने 2021 में अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब चालू किया। जिसमें हाई स्कूल के नौंवी और दसवीं कक्षा के बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में फरवरी 2021 को इस विद्यालय में यह लैब चालू हुआ। इसमें वैज्ञानिक सिद्धान्तों के अलावे इलेक्ट्रॉनिक समान, खिलौने, रोबोट, आदि बनाने के गुर प्रायोगिक तौर पर सिखाया जाता है। आगामी साल इसे और अधिक व्यापक स्वरूप देते हुए जिला स्तर पर करने की योजना है।

    कैप्शन : अटल टिंकरिंग लैब में प्रशिक्षण लेते छात्र-छात्राएं

    comedy show banner
    comedy show banner