Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 05:00 AM (IST)

    जासं पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर व नितुड़िया थानाक्षेत्र से पुलिस ने फंदे से लटकते दो लोगों

    Hero Image
    दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

    जासं, पुरुलिया : जिले के रघुनाथपुर व नितुड़िया थानाक्षेत्र से पुलिस ने फंदे से लटकते दो लोगों के शव बरामद की है। रघुनाथपुर थाना अंतर्गत नूतनडीह पंचायत का दुर्मुट गांव निवासी कुलदीप माजी (32), का शव उसके घर में लटकते देख परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी थी। सूचना पर पहुंची युवक को फंदे से उतारकर रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर, नितुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी घाट के पास पेड़ से लटकते युवक का बरामद किया किया गया। युवक की पहचान आसनमनी निवासी अनिल बास्के (39) के रूप में ग्रामीणों ने की है। पुलिस ने दोनो शव का पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमानी बिजली गिरने से दो विद्युत ट्रांसफार्मर खराब

    जासं, पुरुलिया : आसमानी बिजली गिरने से जिले के दो अलग-अलग गांवों में दो विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गये। बता दें, झालदा सबडिवीजन अंतर्गत श्यामलपुर एवं महादेवपुर गांवों में बुधवार को आसमानी बिजली गिरने से दो विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गये। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद दोनों ही गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है। गांव में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इधर, दोनों ही गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर विभाग का कहना है कि फिलहाल विभाग में ट्रांसफार्मर नहीं है। विभाग में ट्रांसफार्मर आने के बाद ही श्यामलपुर व महादेवपुर में ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

    comedy show banner