दार्जिलिंग निवासी ईएफआर जवान का निधन
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के बागलता पुलिस जांच केंद्र
जासं, पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के बागलता पुलिस जांच केंद्र में तैनात ईस्टर्न फ्रंटियर रायफल्स (ईएफआर) के एक जवान की मौत इलाज के दौरान हो गई। ईएफआर जवार सुरेन मोक्तान (57) दार्जिलिंग जिले का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जवान के सीने में तेज दर्द होने के बाद जयपुर प्रखंड अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झारखंड के रांची के अस्पताल में रेफर किया। उसे रांची ले जाया जा रहा था। इसी बीच उसकी तबीयत और अधिक खराब हो गयी तो साथियों ने उसे झालदा प्रखंडस्तरीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।