Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: बालेश्वर ट्रेन हादसे में पुरुलिया के 6 लोगों की मौत, 14 गंभीर रूप से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:29 AM (IST)

    Odisha Train Accident अधिकांश लोग प्रवासी मजदूर के रूप में दक्षिण भारत के विभिन्न जगहों में काम कर रहे थे। जिला प्रशासन ने हादसे में जिले के मृत निवासियों का नाम घोषित किया है। हादसे में यहां के 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    बालेश्वर ट्रेन हादसे में पुरुलिया के 6 लोगों की मौत।

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया: पिछले शुक्रवार को बालेश्वर में कोरोमंडल एक्सप्रेस व यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के संबंध में पुरुलिया जिलाधिकारी राजत नंदा ने बताया इस ट्रेन हादसे में पुरुलिया के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण भारत में काम कर रहे थे

    इनमें से अधिकांश लोग प्रवासी मजदूर के रूप में दक्षिण भारत के विभिन्न जगहों में काम कर रहे थे। जिला प्रशासन ने हादसे में जिले के मृत निवासियों का नाम घोषित किया है। जिसमें वांदोवान थाना क्षेत्र का घाघरा गांव निवासी दो भाई मोतीलाल शवर (43) व यतिलाल शवर (30), काशीपुर ब्लाक का चाकलता गांव निवासी कैलाश चंद्र महतो (63), सांतुड़ी थाना क्षेत्र का सुनुड़ी गांव निवासी वावन वाउड़ी (34), हुड़ा का केशरगढ़ निवासी संजय कुंभकार (40), हुड़ा थाना क्षेत्र का हाटतला निवासी सुमन पाल (10) का नाम शामिल है।

    रघुनाथपुर एक नंबर ब्लाक का निवासी प्रवासी मजदूर समीर वाउड़ी (35) की स्थिति को लेकर प्रशासन अभी तक अनिश्चित है, डीएनए टेस्ट के बाद इसका पुष्टिकरण संभव होगा।

    comedy show banner