पुरुलिया के 12 दुर्गा पूजा कमेटियों को मिला विश्व बांग्ला शरद सम्मान
जासं पुरुलिया पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरुलिया जिले के 12 पूजा कमेटी को विश्व बांग्ला शरद सम्मान
जासं, पुरुलिया : पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरुलिया जिले के 12 पूजा कमेटी को विश्व बांग्ला शरद सम्मान से सम्मानित किया है। इस बाबत जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी पल्लव पाल ने बताया सम्मानित होने वाली कमेटियों में रघुनाथपुर सब डिवीजन अंतर्गत भामुरिया बाथनेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, नितुड़िया दुबेश्वरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को, झालदा सबडिवीजन के नामोपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को बेहतर पूजा के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं बेहतर प्रतिमा के लिए पुरुलिया नगर के शरत सेन कंपाउंड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, तेलकलपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, रघुनाथपुर सबडिवीजन अंतर्गत काशीपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया है। बेहतर पंडल के लिए मानबाजार सब डिविजन अंतर्गत मानबाजार जोगाश्रम सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, रघुनाथपुर सब डिवीजन अंतर्गत सरवड़ी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कामेटी, मिशन रोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया। इसी तरह कोविड जागरूकता के लिए पहला स्थान पुरुलिया नगर के सुभाष पल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, रेनी रोड देवी मेला सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, रघुनाथपुर सबडिवीजन अंतर्गत पारवेलिया फुटबॉल ग्राउंड न्यू सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।