Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद में यात्री वाहन और डंपर की हुई भीषण टक्कर, 3 महिलाओं समेत चार लोगों की मौत; 18 घायल

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रविवार को एक यात्री वाहन ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। यह हादसा कांदी पुलिस थाने के अंतर्गत स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां वाहन चालक की भी जान चली गई। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:12 PM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रविवार को एक यात्री वाहन ने एक डंपर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह कांदी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर हुई दुर्घटना में वाहन के चालक की भी मौत हो गई।

    कुछ लोगों को आई गंभीर चोट

    स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 घायलों में से 14 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। उपचाराधीन लोगों में से कुछ को गंभीर चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें