मातांगिनी हाजरा की नई प्रतिमा का अनावरण
संवाद सूत्र, मेदिनीपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के मीर बाजार में
संवाद सूत्र, मेदिनीपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के मीर बाजार में शहीद मातांगिनी हाजरा की नई प्रतिमा का अनावरण शनिवार को नपाध्यक्ष प्रणव बसु ने किया। इस अवसर पर शहीद मातांगिनी हाजरा स्मृति रक्षा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीकांत दलोई, वरिष्ठ सदस्य तीर्थंकर भगत, ऋषिकेश दे समेत तमाम लोग उपस्थित थे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत 29 सितंबर को मातांगिनी हाजरा के बलिदान दिवस की हीरक जयंती मनाई गई थी। तभी मीर बाजार स्थित उनकी प्रतिमा का नए सिरे से निर्माण कराने का निश्चय किया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद शनिवार को विधिवत रूप से प्रतिमा का अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में मातांगिनी हाजरा का अतुल्य योगदान है। उनके योगदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते। उनकी स्मृति की रक्षा के लिए ही नागरिकों ने समिति गठित की। जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।