Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार; पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं संग तस्वीर

    बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया जो नीली बत्ती लगी कार में लोकसभा के संयुक्त सचिव के रूप में खुद को पेश कर रहा था। उसकी पहचान प्रदीप्त राज पंडित के रूप में हुई है लेकिन वह पीके शर्मा नाम से जाना जाता था। उसके पास नेताओं के साथ कई तस्वीरें और महंगे मोबाइल फोन मिले हैं।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 13 Mar 2025 11:25 PM (IST)
    Hero Image
    नीली बत्ती लगी कार, दो महंगे मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किए गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के सूताहाटा से पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया। उसकी कार में नीली बत्ती लगी थी और गाड़ी के सामने लोकसभा का संयुक्त सचिव लिखा हुआ था। पुलिस को इस पर संदेह हुआ और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित पीके शर्मा के नाम से जाना जाता है लेकिन उसका असली नाम प्रदीप्त राज पंडित है। वह पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाना इलाके के चैतन्यपुर गांव का रहने वाला है।

    प्रभावशाली शख्सियतों के साथ तस्वीर

    जानकारी के मुताबिक आरोपित नई दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में रहता है। उसके पिता प्रशांत राज पंडित दिल्ली में बड़े नेताओं के घर पूजा-पाठ कराते थे, जिससे आरोपित के कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क बन गए थे। एक समय वह पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का निजी सहायक भी रह चुका है। उसने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताकर कई लोगों की जमीन जबरन अपने नाम पर लिखवायी है। उसके पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक सहित कई नेताओं के साथ तस्वीरें भी हैं।

    आरोपित की नीली बत्ती लगी कार, दो महंगे मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दस्तावेजों के अनुसार वह पार्लियामेंट स्टडीज रिसर्च असिस्टेंट है।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए परेशान करने वाले ये आंकड़े! दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की हर दो में से एक महिला तनाव और चिंता की शिकार