डेबरा में बड़ा हादसा, सीमेंट से लदे ट्रक ने वैन में मारी टक्कर; छह फूल व्यवसायियों की मौत
Kharagpur Accident News पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मृतक फूल व्यावसायी थे जो फूल खरीदने देवलिया फूल बाजार गए थे। लोगों ने बताया कि अचानक सीमेंट से लदे ट्रक ने फूलों से लदी वैन में टक्कर मार दी जिससे वैन एक झटके से पलट गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

संवाद सूत्र, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा के पास हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक फूल व्यावसायी थे और फूल खरीदने देवलिया फूल बाजार गए थे।
घटनाक्रम के मुताबिक, नेशनल हाईवे 16 पर सीमेंट से लदी टैंक लॉरी की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। हादसा शनिवार सुबह करीब 3 बजे डेबरा टोल प्लाजा से महज एक किमी दूर खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत बुड़ामाला में हुआ।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मरने वाले सभी लोगों का घर खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत मकशुदपुर इलाके में है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लक्ष्मी पूजा के चलते दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फूल लादने का कार्य चल रहा था। इस कार्य में करीब दस लोग लगे थे।
तीन लोगों की मौके पर ही मौत
फूल लेकर कोलाघाट जाना था। तभी अचानक सीमेंट से लदे ट्रक ने फूलों से लदी वैन में टक्कर मार दी, जिससे वैन एक झटके से पलट गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीन अन्य लोगों की मौत की खबर सामने आई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।