Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: बंगाल में सांप्रदायिक तनाव के बाद हिंसा, हिंदुओं की दुकानों और घरों को बनाया निशाना

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:22 PM (IST)

    स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे मोथाबाड़ी मोड़ पर मस्जिद के सामने पटाखा फोड़ने की घटना ने विवाद को बढ़ाया। मस्जिद में पटाखे फोड़ने की घटना को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। इसके बाद भीड़ ने दुकानों और घरों पर हमला करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है।

    Hero Image
    उपद्रवियों ने मोथाबाड़ी थाने का घेराव किया (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    जागरण संवाददाता, मालदा। बंगाल में मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाके में सांप्रदायिक तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को उपद्रवियों ने मोथाबाड़ी थाने का घेराव किया और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कई दुकानों और घरों को भी निशाना बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर हिंदुओं की दुकानों और घरों पर हमले किए गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और उपद्रवियों को खदेड़ा।

    मस्जिद के सामने फोड़ा पटाखा

    इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे मोथाबाड़ी मोड़ पर मस्जिद के सामने पटाखा फोड़ने की घटना ने विवाद को बढ़ाया। मस्जिद में पटाखे फोड़ने की घटना को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी।

    काफी भीड़ जमा हुई। भीड़ यहां से थाने की ओर निकली और रास्ते में दुकानों और घरों पर हमला शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची तो उनकी भी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

    पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए कड़ा रुख अपनाया, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी बुलाए गए। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के आवास पर हमला, देशी बम लेकर आए थे 60 लोग; टीएमसी पर लगे आरोप