Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में बेखौफ बदमाश, सड़क के बीचों-बीच TMC पार्षद पर बरसाई गोलियां; मौत

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:42 PM (IST)

    West Bengal News पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मालदा में गुरुवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने पार्षद दुलाल सरकार को गोली मार दी। हमलावरों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने दुलाल के निधन पर दुख जताया है औऱ कहा है कि यह खबर सुनकर वह सदमे में हैं।

    Hero Image
    बदमाशों ने पार्षद को भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली मारी। (File Image)

    पीटीआई, मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा में गुरुवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि मालदा से टीएमसी पार्षद सरकार को बाइक सवार हमलावरों ने झालझलिया मोड़ इलाके में नजदीक से कई बार सिर में गोली मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जांच शुरू कर दी गई है और हम दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।' आईएएनएस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जब सरकार इलाके के एक व्यस्त चौराहे पर खड़े थे, तभी अचानक हेलमेट पहने तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

    भीड़भाड़ वाले इलाके में मारी गोली

    बदमाशों ने उन पर कुल तीन गोलियां चलाईं। हालांकि, पहली दो गोलियां निशाना चूक गईं, लेकिन तीसरी गोली सरकार के सिर में लगी। दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह के हमले से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

    सीएम ने जताया दुख

    इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दुलाल सरकार की हत्या पर दुख जताया, जो बबला के नाम से मशहूर थे। सीएम ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे करीबी सहयोगी और बहुत लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से ही उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और पार्षद भी चुने गए। मैं इतनी सदमे में हूं और दुखी हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना कैसे व्यक्त करूं। भगवान चैताली को जीवित रहने और लड़ाई लड़ने की शक्ति दें।'

    comedy show banner
    comedy show banner