Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा के लग्‍जरियस होटव व बार के मालिक को धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:16 PM (IST)

    कोलकाता पुलिस ने होटल व बार के मालिक और उसके बेटे को वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में लिया है। गुरुवार सुबह कालीघाट थाने से कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने मालदा शहर के अभिरामपुर के बांधरोड रोड इलाके में स्थित होटल व्यवसायी के घर पर छापेमारी की।

    Hero Image
    कोलकाता पुलिस टीम व्‍यवसायी को ले गई साथ। जागरण फोटो।

    मालदा, संवाद सूत्र। कोलकाता पुलिस ने होटल व बार के मालिक और उसके बेटे को वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में लिया है। गुरुवार सुबह कालीघाट थाने से कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने मालदा शहर के अभिरामपुर के बांधरोड रोड इलाके में स्थित होटल व्यवसायी के घर पर छापेमारी की। पूछताछ के बाद होटल व्यवसायी व उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया। कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारियों ने वित्तीय धोखाधड़ी की घटना के विषय में पत्रकारों से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता पुलिस द्वारा होटल व्यवसायी और उसके बेटे को हिरासत में लेने के बाद से शहर में हलचल मची है। बता दें कि मालदा जिले में यह होटल व बार काफी लग्जरियस होटलों में एक माना जाता है। मालदा शहर के आइटीआइ चौराहे पर व्यवसायी निरंजन अग्रवाल का लग्जरियस होटल सह बार है। उनके रिश्तेदार का नाम अश्विनी अग्रवाल है। दोनों होटल और बार व्यवसाय से जुड़े हैं। आज सुबह करीब 11 बजे कलकत्ता पुलिस की टीम ने इंग्लिशबाजार थाने के सहयोग से मालदा शहर के बाधरोड इलाके में होटल व्यवसायी के घर पर छापा मारा। व्यवसायी निरंजन अग्रवाल से कोलकाला पुलिस ने उनके घर पर लंबी पूछताछ की।

    इस संबंध में राज्य महासचिव और इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। अगर कोई गलत करता है तो उसे सजा मिलेगी। कोलकाता पुलिस ने छापेमारी कर व्यवसायी को हिरासत में लिया है। व्यवसायी का सत्तादल से कोई संबंध नहीं है। भाजपा मालदा जिला दक्षिण के महासचिव अमलान भादुड़ी ने कहा कि व्यवसायी निरंजन अग्रवाल सत्ताधारी दल के करीबी हैं। उनके खिलाफ तरह-तरह के आरोप हैं। इसीलिए कोलकाता पुलिस जांच के लिए आयी थी। व्यवसायी के घर में छापा पड़ने से मालदावासी खुश हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner