Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्वच्छता जरूरी: डा. रोहित शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 06:08 PM (IST)

    - कर्सियांग में धूमधाम से विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया, होम स्टे व्यवसाय हो रही विकसित जा

    पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्वच्छता जरूरी: डा. रोहित शर्मा

    - कर्सियांग में धूमधाम से विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया, होम स्टे व्यवसाय हो रही विकसित

    जागरण संवाददाता,कर्सियाग:-

    हिमालयन होमस्टे ऑनर्स एसोसिएशन,कर्सियाग,फाटक डांडा वेलफेयर सोसाइटी व कर्सियाग फोटोग्राफी सोसाइटी के संयुक्त आयोजन में कर्सियाग में अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। आचार्य भानू पथ स्थित फाटक डांडा सार्वजनिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कर्सियाग के विधायक डा. रोहित शर्मा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में कर्सियांग महकमा शासक देवाशीष चटर्जी, कर्सियाग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख अतिथि डा. रोहित शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कर्सियाग क्षेत्र में काफी तादाद में पर्यटकों का आगमन हो रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हमें बहुत कुछ करना होगा। विशेष कर कर्सियाग की स्वच्छता में ध्यान देना आवश्यक है। यदि कर्सियांग स्वच्छ रहे तो,पर्यटकों का आगमन खूब होगा। पर्यटकों के घूमनेवाले स्थानों को हमें विकसित करना होगा। उन्होंने बताया कि कर्सियाग को पर्यटन के मानचित्र में अंतर्भुक्त कराने हेतु कार्य हो रहा है। वर्तमान में कर्सियांग में होमस्टे का व्यवसाय काफी विकसित होते जा रहा है। इसके कारण नारी सशक्तिकरण के दिशा में भी सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। होमस्टे संचालन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। होमस्टे के कारण समाज भी विकसित हो रहा है।

    कर्सियाग महकमा शासक देवाशीष चटर्जी ने कहा कि कर्सियांग में पर्यटन के लिए काफी अच्छा स्कोप है। इसके और अधिक विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।

    हिमालयन होमस्टे ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से प्रेक्षा शर्मा ने पर्यटन व्यवसाय के संचालकों को जिम्मेदारी पूर्ण अपने दायित्व को निर्वाह करना व अधिक मात्रा में पर्यटकों को लाने के लिए उनके लिए उचित सुविधा भी उपलब्ध कराने को जरूरी बताया। सामुदायिक पर्यटन कार्यक्रम प्रबंधन समिति के निर्देशक विक्रम थापा ने पर्यटन के विकास के लिए मार्केटिंग को महत्वपूर्ण भूमिका बताया।