Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइब्रेरी की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 06:53 PM (IST)

    - तृणमूल छात्र परिषद के नेता व केयरटेकर पर लगा आरोप जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

    Hero Image
    लाइब्रेरी की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण

    - तृणमूल छात्र परिषद के नेता व केयरटेकर पर लगा आरोप, जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश संवाद सूत्र, मालदा: सरकारी लाइब्रेरी के मैदान पर कब्जा कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। आरोप है कि इस कार्य में मदद करने वाले लाइब्रेरी के ही केयरटेकर और तृणमूल छात्र परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित सरकार हैं। यह घटना मालदा के चांचल इलाके की है। मामला सामने आते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन लाइब्रेरी की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त नहीं कराती है तो आम लोगों को साथ लेकर जमीन खाली कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार चांचल के राजा ने लाइब्रेरी के लिए जमीन दान किए थे। उनके बेटे के नाम पर ही लाइब्रेरी का नाम शिवपद रखा गया है। पहले इस लाइब्रेरी को ट्रस्ट के माध्यम से चलाया गया। बाद में इसका संचालन सरकार करने लगी। कुछ दिनों पहले चांचल के लोगों ने लाइब्रेरी की जमीन पर कब्जा होने की शिकायत एसडीओ से की। लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। फिर स्थानीय लोग ही लाइब्रेरी बंद कराने के लिए आगे आए। लोगों का आरोप है कि लाइब्रेरी के केयरटेकर गैरकानूनी तरीके से जमीन बिक्री की है। व्यवसायियों के हाथ में जमीन चला गया है। यहां गैरकानूनी तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं तृणमूल छात्र परिषद के नेता सुमित सरकार ने कहा कि लाइब्रेरी का आय बढ़ाने के लिए दो भवन निर्माण करके व्यवसायियों को देने की योजना थी। इसे बेचने का कोई सवाल ही नहीं है। विरोधी दल राजनीतिक साजिश कर रहे हैं। इस पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा कि प्रशासक अगर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करती तो आम लोगों को साथ लेकर जमीन खाली कराया जाएगा।