Blast In Malda: बंगाल में मालदा के प्लास्टिक कारखाना में विस्फोट, पांच श्रमिकों की मौत
Blast In Malda कारखाना से अचानक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। विस्फोट में जहां पांच श्रमिकों की मौत हो गई है और आसपास के पांच लोग घायल हो गए हैं।
संवाद सूत्र, मालदा। Blast In Malda: पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के कालियाचक थाना के अंतर्गत सुजापुर स्थित प्लास्टिक कारखाने में विस्फोट होने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई। पांच घायल भी हुए हैं। वहीं, गृह विभाग ने कहा कि मालदा के सुजापुर प्लास्टिक कारखाना में जो विस्फोट हुआ है, वह मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित है। मृतकों के नाम प्रमिला मंडल (45), जूली रेउआ (35), जूलेखा बीबी (25), अबू सहेद (45) और मुसा शेख (50)है। सभी कारखाना में श्रमिक के तौर पर काम करते थे। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि कारखाना के रिसाइकेल मशीन से विस्फोट हुआ है। गुरुवार सुबह को कारखाना से अचानक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
विस्फोट में जहां पांच श्रमिकों की मौत हो गई है और आसपास के पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालियाचक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल भेज दिया। बीते जुलाई महीने में कुछ इसी तरह का विस्फोट एक टोटो में हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जिला पुलिस अधीक्षक अलोक राजोरिया ने कहा कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच कर रही है। वहीं, भाजपा पूरे मामले को लेकर एनआइए जांच की मांग कर रही है। उत्तर मालदा के भाजपा सांसद खगेन मूर्मू ने कहा कि इस प्रकार की घटना विस्फोट जमा करके रखने से हुई है। राज्य पुलिस के द्वारा सटीक जांच संभव नहीं है। वहीं, सुजापुर के कांग्रेस विधायक इशा खान चौधरी ने मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने के साथ उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। राज्य के पूर्व मंत्री कृष्णेंदू नारायण चौधरी ने कहा कि प्राथमिक जांच में कारखाना के मशीन से विस्फोट होने की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गृह विभाग ने कही ये बात
एएनआइ के मुताबिक, पश्चिम बंगाल गृह विभाग ने कहा कि मालदा के सुजापुर प्लास्टिक कारखाना में जो विस्फोट हुआ है, वह मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित है। कुल लोगों का कहना था कि कारखाने में बम बनाने का काम हो रहा था, जो बिलकुल सही नहीं है। यहां बम बनाने का काम नहीं हो रहा था, विस्फोट से कोई लेना-देना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।