Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malda Violence: शुभेंदु अधिकारी ने किया मोथाबाड़ी का दौरा, हिंसा में पीड़ित लोगों से कहा- कानून पर रखें भरोसा

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:39 PM (IST)

    बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मालदा जिले के हिंसा-प्रभावित मोथाबाड़ी इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो समूहों के बीच हुई झड़पों से प्रभावित कुछ परिवारों से मुलाकात की।अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कानून पर भरोसा रखें। अधिकारी ने प्रभावित परिवारों को हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    शुभेंदु अधिकारी ने किया मोथाबाड़ी का दौरा

    मालदा, पीटीआई।  पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मालदा जिले के हिंसा-प्रभावित मोथाबाड़ी इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो समूहों के बीच हुई झड़पों से प्रभावित कुछ परिवारों से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में विपक्ष के नेता ने इस सिलसिले में कहा है कि प्रभावित स्थानों का दौरा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र का कोई जवाब न मिलने के बाद उन्हें मोथाबाड़ी का दौरा करने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ी थी।

    लोगों से की अपील

    अधिकारी ने प्रभावित परिवारों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा, 'कानून पर भरोसा रखें।' भाजपा नेता ने मार्च के अंतिम सप्ताह में हुई झड़पों से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता और अन्य राहत सामग्री भी दी। अधिकारी ने कहा कि वह हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार कालियाचक 2 ब्लॉक में मोथाबाड़ी में कुल चार स्थानों का दौरा करेंगे।

    अधिकारी ने  प्रभावित परिवारों को हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी है। मोथाबाड़ी में एक धार्मिक जुलूस के एक पूजा स्थल से गुजरने के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद आगजनी, तोड़फोड़ और लोगों पर शारीरिक हमले हुए।

    60 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार 

    स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को तैनात किया गया और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। हिंसा के सिलसिले में 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को संकटग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने से रोक दिया गया था।