Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों के पालन के साथ मायापुर का इस्कॉन चंद्रोदय मंदिर 30 दिनों के बाद फिर से खुला

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2020 06:58 PM (IST)

    चंद्रोदय मंदिर का द्वार 30 दिनों के बाद फिर खुल गया। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों ने 8 अगस्त से फिर मंदिर में प्रवेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों के पालन के साथ मायापुर का इस्कॉन चंद्रोदय मंदिर 30 दिनों के बाद फिर से खुला

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना महामारी के चलते नदिया के मायापुर स्थित द इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस के वैश्विक मुख्यालय (इस्कॉन) का बंद चंद्रोदय मंदिर का द्वार बुधवार को 30 दिनों के बाद फिर खुल गया। कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों के पालन के साथ दरवाजा खोला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति 

    इस्कॉन मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने कहा कि चंद्रोदय मंदिर में श्रद्धालु जब प्रवेश कर रहे हैं तो उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है। शारीरिक दूरियों के मानदंडों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। 

    समय सुबह 9 से शाम 7 बजे के बीच

    दर्शन का समय दैनिक रूप से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच है। सभी श्रद्धालु गैमन गेट से प्रवेश करते हैं, जहां प्रत्येक वाहनों को सैनिटाइज किया जाता है, उसके बाद श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जाती है। किसी भी श्रद्धालु को मास्क के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

    प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग बनाए

    दास ने कहा कि श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक दूरी रखने के लिए प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के अंदर छह फीट की दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों ने 8 अगस्त से फिर श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया था।