Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के बच्चे का पिता कौन? चर्चित सवाल पर टालीवुड की मशहूर अदाकारा ने तोड़ी चुप्‍पी

    MP Nusrat Jahan child father टालीवुड की मशहूर अदाकारा व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के बच्चे का पिता कौन है? नुसरत के गर्भवती होने के बाद से ही यह सवाल लगातार उठता आ रहा है। नुसरत ने इसपर अब मुंह खोला है।

    By Vijay KumarEdited By: Updated: Wed, 08 Sep 2021 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता को बताया अपने बच्चे का 'अभिभावक'

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : टालीवुड की मशहूर अदाकारा व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के बच्चे का पिता कौन है? नुसरत के गर्भवती होने के बाद से ही यह सवाल लगातार उठता आ रहा है। नुसरत ने इसपर अब मुंह खोला है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता यश दासगुप्ता को अपने बच्चे का 'अभिभावक' बताया है। नुसरत ने कहा-' यश के अभिभावकत्व में साथ मैं बहुत अच्छा समय बिता रही हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुसरत में आगे जिज्ञासा बढ़ाते हुए कहा है कि पिता के चाहने पर ही बच्चे को देखा जा सकता है। ईशान को सबसे अच्छे से उसके पिता ही संभाल रहे हैं। नुसरत में यह स्पष्ट नहीं किया है कि पिता से उसका इशारा किसकी तरफ है। गौरतलब है कि नुसरत-यश के रिलेशनशिप की चर्चा है हालांकि दोनों में से किसी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। यश ही नुसरत को लेकर अस्पताल पहुंचे थे और प्रसव के बाद बच्चे को अपनी गोद में लेकर नुसरत के साथ घर लौटे थे।

    नुसरत अपनी शादी टूटने की वजह से सुर्खियों में आई थीं। कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से हुई उनकी शादी तब विवादों में आ गई थी, जब उन्होंने अपनी शादी को अमान्य करार दे दिया था। दोनों पिछले साल नवंबर से अलग रह रहे थे। नुसरत ने कहा था कि निखिल से उनकी शादी अमान्य है क्योंकि ये तुर्की के रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई थी और इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत भारत में मान्य नहीं करवाया गया था इसलिए तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता। वह निखिल के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थीं।

    इसके बाद निखिल ने भी नुसरत पर कई आरोप लगाए थे और उन्होंने कहा था कि नुसरत ने उनसे काफी पैसे उधार लिए थे क्योंकि उनपर काफी ज्यादा होम लोन चल रहा था। निखिल ने ये भी कहा था कि नुसरत के पेट में पल रहा बच्चा उनका नहीं है। निखिल और नुसरत ने 2019 में तुर्की में धूमधाम से शादी की थी।