West Bengal Coronavirus: कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया का मॉडल अपनाएगा पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया का मॉडल अपनाने की राह पर है।
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया का मॉडल अपनाने की राह पर है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जाएगा जिससे इससे संक्रमित लोगों की सही संख्या के बारे में पता चल सके और समय रहते इसकी रोकथाम को लेकर ठोस कदम उठाया जा सके। ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जाएगा जिससे इससे संक्रमित लोगों की सही संख्या के बारे में पता चल सके और समय रहते इसकी रोकथाम को लेकर ठोस कदम उठाया जा सके
मालूम हो कि कोरिया ने डागू शहर में चर्च के सदस्यों की सबसे पहले टेस्टिंग शुरू की और फिर उन लोगों की जो उनके सम्पर्क में आए थे। कोरिया के अनुभव ने दिखाया है कि कैसे महामारी को रोका जा सकता है। खुद अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व चीफ ने माना है कि दक्षिण कोरिया ने जिस तरह से प्रभावी रूप से महामारी रोकने में कदम उठाए वे किसी ने नहीं उठाए। उनका कहना है कि उसने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग की। जिसमें अनुभव स्वास्थ्यकर्मियों का साथ मिला। उन्होंने कहा, 'अमेरिका को दक्षिण कोरिया कसे सीख लेने की जरूरत है।
पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य विभाग भी इस महामारी से मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया का ही मॉडल अपनाने जा रहा है। स्वास्थ विभाग सूत्रों के मुताबिक इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जाएगा जिससे कोरोना से संक्रमित लोगों की सही संख्या का पता चल सकेगा। इससे समय रहते इसकी रोकथाम की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेगा।
गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या दस हो गई है। बताते चलें कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।