Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत से किनारा कर रही तृणमूल, करीबी नेता को अहम पद से हटाया

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 29 May 2023 04:57 PM (IST)

    West Bengal News ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अनुब्रत के करीबी नेता भोला मित्रा को भ्रष्टाचार और धमकी भरी बयानबाजी के लिए सतर्क किया था। इसके बावजूद आज उन्हें दुबराजपुर में ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष के पद से भोला मित्र को हटा दिया गया है।

    Hero Image
    West Bengal News अनुब्रत के करीबी नेता भोला मित्रा को हटाया गया।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता West Bengal News राज्य के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल लंबे समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब उनके करीबी एक नेता को तृणमूल कांग्रेस ने महत्वपूर्ण पद से हटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष के पद से करीबी नेता को हटाया

    जिले के दुबराजपुर में ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष के पद से भोला मित्र को हटा दिया गया है। ऐसा तब हुआ है जब अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में जनसंपर्क यात्रा की है। यहां पार्टी ने 15 सदस्यों की एक चुनाव समिति बनाई है उसमें भी भोला मित्र को जगह नहीं मिली है। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    भोला मित्रा ने दिया जवाब

    दावे किए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस ने अनुब्रत मंडल और उनके करीबी लोगों से किनारे करना शुरू कर दिया है। पार्टी के इस कदम के बाद भोला मित्रा ने सोमवार को कहा कि जब तक पार्टी चाहेगी तब तक रहूंगा नहीं चाहेगी तो छोड़ दूंगा।

    तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि रविवार को फिरहाद के नेतृत्व में बीरभूम जिला तृणमूल कोर कमेटी की बैठक हुई थी। उसी में यह निर्णय लिया गया है। जिन 15 लोगों की चुनावी समिति बनाई गई है उसमें मुख्य शताब्दी राय हैं।

    खास बात यह है कि अभिषेक बनर्जी जब यहां जनसंपर्क यात्रा के लिए आए थे तब उन्होंने भोला मित्रा को भ्रष्टाचार और धमकी भरी बयानबाजी के लिए सतर्क किया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है।