पंचायत चुनाव में चली TMC की आंधी, 31 हजार सीटों पर जीत; दूसरे स्थान पर BJP, जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता
बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराया है। समग्र नतीजे नहीं आने पर भी अभी तक जो परिणाम व रुझान सामने आए हैं उसमें ममता बनर्जी की पार्टी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 31235 पर या तो जीत दर्ज की है अथवा बढ़त बनाए हुई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराया है। समग्र नतीजे नहीं आने पर भी अभी तक जो परिणाम व रुझान सामने आए हैं, उसमें ममता बनर्जी की पार्टी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। ग्राम पंचायत की कुल 63,229 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 31,235 पर या तो जीत दर्ज की है अथवा बढ़त बनाए हुई है।
भाजपा ने इतनी सीटों पर दर्ज की जीत
दूसरी तरफ बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अब तक 5,685 सीटें जीती हैं अथवा वहां आगे चल रही है। माकपा 1024, कांग्रेस 542 व अन्य 592 सीटों पर जीती हैं अथवा बढ़त बनाए हुई हैं। वहीं जिला परिषद की कुल 928 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 46 सीटें जीती हैं अथवा आगे चल रही है। अन्य दलों का अब तक वहां खाता भी नहीं खुल पाया है। इसी तरह पंचायत समिति की कुल 9,730 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 1,195 सीटें जीती हैं अथवा बढ़त बनाए हुई है। माकपा 3, भाजपा व कांग्रेस 2-2 व अन्य एक सीट पर जीती हैं अथवा आगे चल रही हैं।
वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना कल भी जारी रहेगी इसलिए समग्र नतीजे आने में वक्त लगेगा।
अभिषेक बनर्जी बोले- लोकसभा चुनाव पर है नजर
तृणमूल कांग्रेस के सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के 'नो वोट फॉर ममता' अभियान को 'नाउ वोट फॉर ममता' में बदलने के लिए हम जनता के आभारी हैं। तृणमूल के 'नव ज्वार' अभियान को मिले अपार समर्थन की बदौलत हम भारी जनादेश प्राप्त करने को लेकर निश्चिंत है, जो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा मार्ग प्रशस्त करेगा।
TMC पर बरसे बीएल संतोष
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने टीएमसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि जिस तरह से मतगणना हो रही है, वह लोकतंत्र की हत्या का दूसरा चरण है। हमारे प्रत्याशियों व मतगणना एजेंटों को पीटा गया। राज्य चुनाव ने 34 शिकायतों में से अब तक न तो एक का भी जवाब दिया है और न ही किसी मामले में कार्रवाई की है। यह बेहद निंदनीय है।
मजाक बनकर रह गया चुनाव- अधीर रंजन
इस बीच कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आतंक हुआ है। चुनाव मजाक बनकर रह गया। इससे बंगाल की छवि पर कालिख पुत गई है। इसके अलावा माकपा के राज्य अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि चुनावी हिंसा के बीच माकपा लड़ती रही। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम इसे जारी रखेंगे।
2018 में तृणमूल ने 90 प्रतिशत सीटों पर दर्ज की थी जीत
2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने पंचायत की कुल 90 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज की थी। इनमें से 34 प्रतिशत पर सत्ताधारी दल ने निर्विरोध चुनाव जीता था। भाजपा को उस साल ग्राम पंचायत की 5,779, पंचायत समिति की 769 व जिला परिषद की 22 सीटों पर जीत मिली थी।
जीत के तुरंत बाद तृणमूल में शामिल हुई माकपा प्रत्याशी
पूर्व बर्धमान जिले के कालना इलाके की काकुरिया पंचायत में माकपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाली गीता हांसदा जीत के तुरंत बाद तृणमूल में शामिल हो गई। उन्होंने कहा कि वे पहले तृणमूल में ही थी। किसी बात पर नाराज होकर माकपा में चली गई थी। अब अपनी पुरानी पार्टी में लौट आई है।
2018 के पंचायत चुनाव के नतीजे
स्तर- तृणमूल- भाजपा- वामदल- कांग्रेस- अन्य
ग्राम पंचायत- 38,118, 5779, 1713, 1066, 1960
पंचायत समिति- 8062, 769, 129, 133, 121
जिला परिषद- 793, 22, 1, 6, 2
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।