'ममता दें इस्तीफा, TMC के फंड में गया पैसा', बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सुवेंदु अधिकारी
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 25753 शिक्षकों की नियुक्तियों को अवैध घोषित कर दिया है। इस फैसले के बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भर्ती घोटाले का पैसा पार्टी फंड में डालने का आरोप लगाया। भाजपा ने राज्यव्यापी आंदोलन और नवान्न घेराव की चेतावनी दी है जिससे बंगाल की राजनीति में हलचल बढ़ गई।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियों को गुरुवार को अमान्य करार दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की।
सुवेंदु ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को नियुक्तियों के अमान्य होने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उनकी पार्टी हजारों योग्य उम्मीदवारों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है। हम इस मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता के लिए उनके इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग करते हैं।
"उच्चतम न्यायालय ने एसएससी (स्कूल सेवा आयोग) को योग्य और अयोग्य शिक्षकों के बीच अंतर करने के लिए बार-बार समय दिया। राज्य कैबिनेट द्वारा पांच मई, 2022 को अवैध रूप से अतिरिक्त पदों का सृजन किए जाने के बाद, मैं एसएससी कार्यालय पहुंचा और आयोग से योग्य व अयोग्य शिक्षकों की सूची तैयार करके अदालत में जमा करने की मांग की। लेकिन आयोग ने इसमें ढिलाई बरती।" भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
पार्थ चटर्जी को लेकर लगाए ये आरोप?
सुवेंदु ने कहा, "हमने आयोग से कहा था कि अगर यह काम तत्काल नहीं किया गया, तो जिन लोगों को सही तरीके से नौकरी मिली है, वे मुश्किल में पड़ जाएंगे और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग जाएगी।" उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर उनके कार्यकाल के दौरान एसएससी के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को समाप्त करने का भी आरोप लगाया।
सुवेंदु ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता के इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग पर राज्य में पार्टी द्वारा आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि फैसला आने के बाद भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पूरे राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा। सुवेंदु ने यह भी कहा कि रामनवमी के बाद बड़ा आंदोलन होगा। राज्य सचिवालय नवान्न घेराव अभियान भी होगा। हालांकि इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
सुवेंदु ने कहा कि हम योग्य शिक्षकों के साथ खड़े हैं। वहीं, अयोग्य शिक्षकों को वेतन वापस लौटाने संबंधी आदेश पर सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने पार्टी फंड से यह पैसा लौटना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के पार्टी फंड में भर्ती घोटाले का पैसा गया था।
मोथाबाड़ी हिंसा के खिलाफ कांथी में निकली रैली
दूसरी ओर, मालदा जिले के मोथाबाड़ी में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ भाजपा द्वारा गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व सुवेंदु अधिकारी ने किया। हाई कोर्ट की अनुमति से यह रैली निकाली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।