Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: धूपगुड़ी उपचुनाव के दो दिन पहले TMC को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक मिताली राय भाजपा में शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 12:17 PM (IST)

    पूर्व तृणमूल विधायक मिताली रॉय रविवार को तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने 2016 में टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की सीट जीती लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बिष्णु पद रॉय से हार गईं। 25 जुलाई को भाजपा विधायक की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी जिसके लिए मतदान मंगलवार को होगा। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

    Hero Image
    पूर्व तृणमूल विधायक मिताली रॉय भाजपा में शामिल हुई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जलपाईगुड़ी, जेएनएन। धूपगुड़ी में उपचुनाव से पहले भाजपा ने तृणमूल को बड़ा झटका दिया है। पूर्व तृणमूल विधायक (TMC) मिताली रॉय (Mitali Roy) रविवार को तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं हैं। मिताली 2016 से 2021 तक तृणमूल की विधायक थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर बंगाल के विकास में उनका अहम योगदान है तथा यहां की राजनीति में वह एक प्रमुख चेहरा भी हैं। बता दें कि कल ही धूपगुड़ी में मिताली को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सभा में देखा गया था और उसके 24 घंटे के भीतर वह भाजपा में शामिल हो गईं।

    उन्होंने 2016 में टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की सीट जीती, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बिष्णु पद रॉय से हार गईं। 25 जुलाई को भाजपा विधायक की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी, जिसके लिए मतदान मंगलवार को होगा। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

    मिताली ने बताई भाजपा में शामिल होने की वजह

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया। भाजपा में शामिल होने पर मिताली राय ने कहा कि वो टीएमसी में काफी मानसिक दबाव का सामना कर रहीं थीं।

    उन्होंने कहा," मैं धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसके लिए मजबूर किया जा रहा था। मैं भाजपा में शामिल हो गई क्योंकि वह केंद्र में सत्ता में है, जिससे मुझे क्षेत्र में विकास लाने और लोगों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।"

    सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं मिताली

    बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (state president Sukanta Majumdar), जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, डाबग्राम-फुलबारी विधायक शिखा चटर्जी और पार्टी के जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी की उपस्थिति में मिताली राय भाजपा में शामिल हुईं। मजूमदार ने कहा कि मिताली राय इलाके की अनुभवी नेता हैं और वह लोगों की जरूरतों के बारे में जानती हैं।