West Bengal: पश्चिम बंगाल में 10 लाख का इनामी माओवादी नेता सब्यसाची गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुरुलिया जिले से 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर को गिरफ्तार किया है। एक ...और पढ़ें

पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुरुलिया जिले से 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर को गिरफ्तार किया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गोस्वामी को गुरुवार रात झारखंड बॉर्डर के पास जंगलों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमें झारखंड बॉर्डर के पास जंगल में सब्यसाची गोस्वामी की गतिविधि के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद हमने उसके ठिकाने पर छापेमारी शुरू की। आखिरकार, हमने गोस्वामी को चौनिया के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया।"
सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था
पुलिस ने बताया कि सब्यसाची गोस्वामी के पास से कई राउंड गोलियों के साथ में एक 9एमएम पिस्तौल और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें कि गोस्वामी एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था, जिसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
अधिकारी ने आगे कहा कि माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: West Bengal: बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्री को मिला 'ट्रांसजेंडर' पहचान पत्र, घर से रहते हैं दूर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।