West Bengal: कोलकाता एयरपोर्ट पर एक साथ उतरे कोरिया वायुसेना के नौ फाइटर जेट, प्रबंधन ने किया tweet - जेट, सेट, रेस्ट
कोलकाता के आसमान में एक साथ नौ फाइटर जेट विमानों की गर्जना सुन कौतुहल मच गया था। इतने सारे फाइटर जेट के कोलकाता में उतरने पर लोग चकित भी थे कि आखिरकार ...और पढ़ें

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता के आसमान में बीते मंगलवार को एक साथ नौ फाइटर जेट विमानों की गर्जना सुन कौतुहल मच गया था। इतने सारे फाइटर जेट के कोलकाता में उतरने पर लोग चकित भी थे कि आखिरकार इतनी संख्या में विदेशी फाइटर जेट की आवश्यकता क्यों पड़ी। इन फाइटर जेटों की चाल लोगों को आकर्षित भी कर रही थी। मगर थोड़ी देर के लिए शंका भी जगा रही थी कि कहीं कोई युद्ध तो नहीं छिड़ गया। गलवन की याद लोगों के मन ताजा हो गई।
हालांकि कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने अगले ही दिन एक ट्वीट किया- जेट, सेट, रेस्ट। तब जाकर सारा माजरा साफ हुआ। दरअसल ये सारे फाइटर जेट दक्षिण कोरिया के वायुसेना के थे। दक्षिण कोरिया के ये नौ ब्लैक ईगल्स एयरक्राफ्ट कोलकाता एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाने और पायलटों सहित पूरे क्रू के आराम के लिए उतरे थे। ये सभी कोरियाई फाइटर जेट (टी50बी) हैं। काले और पीले रंग के इन विमानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में ब्लैक ईगल्स लिखा था। शुरुआत में एक साथ कोलकाता एयरपोर्ट के आसमान में इन विमानों की गर्जना सुन वहां मौजूद यात्री व आसपास के लोगों में डर व्याप्त हो गया था।
कोलकाता एयरपोर्ट अथारिटी ने इसे लेकर ट्वीट कर बताया कि ये कोरियन विमान दरअसल एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाने और पायलटों के आराम के लिए नौ अगस्त को लैंड किए थे। ट्वीट में बताया गया है कि ये नौ कोरियाई विमान यूरोप में आयोजित सबसे बड़े एयरोस्पेस प्रदर्शनी में भाग लेने इंग्लैंड गए थे। यूरोप से लौटते समय ईंधन भरवाने और आराम करने के लिए उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट का चुनाव किया। अधिकारियों के मुताबिक, कोरिया के ब्लैग ईगल्स एयरक्राफ्ट आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।