Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: हावड़ा में चावल मिल में बॉयलर फटने से भीषण हादसा, आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल

    एसडीपीओ निरुपम घोष ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर फोरेंसिक कर्मियों को बुलाया जा सकता है। विस्फोट के बाद मिल अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को बगनान ग्रामीण अस्पताल भेजा। उनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उलुबेरिया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sat, 15 Jun 2024 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    हावड़ा में शनिवार को एक चावल मिल में बॉयलर फटने से चार महिलाओं समेत आठ मजदूर घायल हो गए।

    पीटीआई, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को एक चावल मिल में बॉयलर फटने से चार महिलाओं समेत आठ मजदूर घायल हो गए। घायलों में से तीन का उलुबेरिया के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि पांच अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि मदारी गांव में स्थित मिल में लंच ब्रेक के दौरान बॉयलर फटा और उस समय अंदर कुछ ही मजदूर थे। घटना के बाद उलुबेरिया के एसडीपीओ निरुपम घोष और बगनान थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिजीत दास पुलिस और आरएएफ कर्मियों के एक समूह के साथ मौके पर पहुंचे।

    घोष ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर फोरेंसिक कर्मियों को बुलाया जा सकता है। विस्फोट के बाद मिल अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को बगनान ग्रामीण अस्पताल भेजा। उनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उलुबेरिया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

    घटना के बाद स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री पुलक रॉय ने अस्पताल का दौरा किया और तीन घायलों का हालचाल जाना।