Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024 Live: बंगाल में बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण की वोटिंग शुरू, केंद्रीय बलों की 579 कंपनियों की तैनाती

    बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ। चौथे चरण में राज्य की आठ सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही राज्य पुलिस के 30009 कर्मियों को भी चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Mon, 13 May 2024 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 Live: बंगाल में बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच आज चौथे चरण का मतदान (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में लोकसभा (लोस) चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को बेहद कड़ी सुरक्षा में होगा। चौथे चरण में राज्य की आठ सीटों बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम, बद्र्धमान पूर्व और बद्र्धमान-दुर्गापुर के लिए वोट पड़ेंगे। यहां कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व बसपा के आठ-आठ, माकपा के छह, कांग्रेस के दो, अन्य राजनीतिक दलों के 21 व 20 निर्दलीय हैं। प्रत्याशियों में 59 पुरूष व 16 महिलाएं हैं। प्रमुख चेहरों में तृणमूल से जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, बांग्ला फिल्म अभिनेत्री शताब्दी राय, तेज-तर्रार पार्टी नेत्री महुआ मोइत्रा व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान हैं। कांग्रेस से पार्टी के बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी हैं तो भाजपा से गत बार के सांसद एसएस अहलूवालिया व जगन्नाथ सरकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरमपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

    प्रत्याशियों के मामले में बहरमपुर सबसे आगे है। वहां 15 प्रत्याशी हैं जबकि आसनसोल, बद्र्धमान पूर्व व राणाघाट में सबसे कम सात-सात प्रत्याशी हैं। इसके अलावा वीरभूम में 12, कृष्णानगर में 11 और बोलपुर व बद्र्धमान-दुर्गापुर में आठ-आठ प्रत्याशी हैं। इन आठ सीटों में से चार (कृष्णानगर, वीरभूम, बद्र्धमान पूर्व व बोलपुर) पर 2019 के लोस चुनाव में तृणमूल व तीन (राणाघाट, बद्र्धमान-दुर्गापुर व आसनसोल) पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं बहरमपुर सीट एक बार फिर कांग्रेस ने जीती थी।

    आसनसोल में 2022 में हो चुका है लोस उपचुनाव

    2019 में आसनसोल में भाजपा के टिकट पर जीते बाबुल सुप्रियो बाद में सांसद पद से इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे, जिसके कारण वहां 2022 में हुए उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की थी यानी वर्तमान में चौथे चरण की पांच सीटों पर तृणमूल का कब्जा है। चौथे चरण में कुल 15,507 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 3,647 को संवेदनशील घोषित किया है। इस चरण में केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही राज्य पुलिस के 30,009 कर्मियों को भी चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। बंगाल में पहले चरण में 263, दूसरे चरण में 272 और तीसरे चरण में 334 कंपनियों की तैनाती की गई थीं। इस चरण में पिछले तीन चरण से अधिक सीटें हैं इसलिए केंद्रीय बलों की संख्या में काफी बढ़ोतरी की गई है, जो अब तक की सर्वाधिक है। चौथे चरण में भी सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी।

    सीटों पर एक नजर

    बहरमपुर

    कुल प्रत्याशी : 15

    कुल मतदाता : 17,83,078

    पुरूष मतदाता : 9,06,760

    महिला मतदाता : 8,76,275

    तृतीय लिंग : 43

    कुल मतदान केंद्र : 1,879

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 558

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 235

    माडल मतदान केंद्र : 4

    प्रमुख प्रत्याशी :

    अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस)

    यूसुफ पठान (तृणमूल)

    निर्मल कुमार साहा (भाजपा)

    कृष्णानगर

    कुल प्रत्याशी : 11

    कुल मतदाता : 17,55,631

    पुरूष मतदाता : 9,06805

    महिला मतदाता : 8,48,800

    तृतीय लिंग : 26

    कुल मतदान केंद्र : 1,841

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 338

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 16

    माडल मतदान केंद्र : 4

    प्रमुख प्रत्याशी :

    महुआ मोइत्रा (तृणमूल)

    राजमाता अमृता राय (भाजपा)

    एमएस सादी (माकपा)

    राणाघाट

    कुल प्रत्याशी : 7

    कुल मतदाता : 18,71,658

    पुरूष मतदाता : 9,59,308

    महिला मतदाता : 9,12,291

    तृतीय लिंग : 59

    कुल मतदान केंद्र : 1,983

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 410

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 11

    माडल मतदान केंद्र : 3

    प्रमुख प्रत्याशी

    जगन्नाथ सरकार (भाजपा)

    मुकुट मणि अधिकारी (तृणमूल)

    आलोकेश दास (माकपा )

    बद्र्धमान पूर्व

    कुल प्रत्याशी : 7

    कुल मतदाता : 18,01,333

    पुरूष मतदाता : 9,13,361

    महिला मतदाता : 8,87,923

    तृतीय लिंग : 49

    कुल मतदान केंद्र : 1,942

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 301

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 104

    माडल मतदान केंद्र : 4

    प्रमुख प्रत्याशी

    शर्मिला सरकार (तृणमूल)

    असीम कुमार सरकार (भाजपा)

    नीरव खान (माकपा )

    बद्र्धमान-दुर्गापुर

    कुल प्रत्याशी : 8

    कुल मतदाता : 18,51,780

    पुरूष मतदाता : 9,29,628

    महिला मतदाता : 9,22,127

    तृतीय लिंग : 25

    कुल मतदान केंद्र : 2,039

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 422

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 87

    माडल मतदान केंद्र : 4

    प्रमुख प्रत्याशी

    कीर्ति आजाद (तृणमूल)

    दिलीप घोष (भाजपा)

    सुकृति घोषाल (माकपा)

    आसनसोल

    कुल प्रत्याशी : 7

    कुल मतदाता : 17,70,281

    पुरूष मतदाता : 9,03,406

    महिला मतदाता : 8,66,837

    तृतीय लिंग : 38

    कुल मतदान केंद्र : 1,901

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 319

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 24

    माडल मतदान केंद्र : 12

    प्रमुख प्रत्याशी

    शत्रुघ्न सिन्हा (तृणमूल)

    एसएस अहलुवालिया (भाजपा)

    जहांनारा खान (माकपा)

    बोलपुर

    कुल प्रत्याशी : 8

    कुल मतदाता : 18,39,234

    पुरूष मतदाता : 9,31,074

    महिला मतदाता : 9,08,137

    तृतीय लिंग : 23

    कुल मतदान केंद्र : 1,979

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 659

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 162

    माडल मतदान केंद्र : 11

    प्रमुख प्रत्याशी

    असित कुमार माल (तृणमूल)

    प्रिया साहा (भाजपा)

    श्यामली प्रधान (माकपा)

    वीरभूम

    कुल प्रत्याशी : 12

    कुल मतदाता : 18,57,022

    पुरूष मतदाता : 9,34,014

    महिला मतदाता : 9,22,989

    तृतीय लिंग : 19

    कुल मतदान केंद्र : 1,943

    अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 640

    महिलाओं द्वारा परिचालित होने वाले मतदान केंद्र : 152

    माडल मतदान केंद्र : 15

    प्रमुख प्रत्याशी

    शताब्दी राय (तृणमूल)

    देवतनु भट्टाचार्य (भाजपा)

    मिल्टन राशिद (कांग्रेस)

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को तबाह कर दिया', ममता सरकार पर पीएम मोदी का जोरदार हमला