West Bengal: कोलकाता एयरपोर्ट पर IPS अधिकारी का हंगामा, फ्लाइट से निकाला बाहर; दुर्व्यवहार करने पर दर्ज हुआ केस
कोलकाता एयरपोर्ट पर उस समय एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने हंगामा कर दिया। जब एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा उनसे अतिरिक्त सामान ले जाने पर भुगतान करने के लिए ...और पढ़ें

पीटीआई, कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर उस समय एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने हंगामा कर दिया। जब एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा उनसे अतिरिक्त सामान ले जाने पर भुगतान करने के लिए कहा गया।
IPS अधिकारी ने दर्ज किया केस
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर हंगामा करने के आरोप में एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अनिर्बान रे
अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पहचान 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिर्बान रे के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रावधान) के रूप में तैनात हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
बिधाननगर सिटी पुलिस के उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि आईपीएस अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 505 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ये घटना रविवार दोपहर की है।
कोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए लेनी थी फ्लाइट
उन्होंने बताया कि अनिर्बान रे को कोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी। शिकायत के अनुसार, वह अपने साथ अतिरिक्त सामान लेकर सफर कर रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट कर्मचारियों ने उसने अतिरिक्त सामान का भुगतान करने के लिए कहा गया। हालांकि, पेमेंट करने के बजाए एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
यह भी पढ़ें- Kerala: काम को लेकर था तनाव, नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए ऑफिस में करा दी प्रार्थना; अधिकारी हुआ निलंबित
आईपीएस अधिकारी को नहीं मिली विमान में चढ़ने की इजाजत
उपायुक्त ऐश्वर्या सागर के अनुसार, घटना के बाद आईपीएस अधिकारी को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।