Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: पंचायत चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं कर पाएगा चुनाव आयोग

    West Bengal Panchayat election कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया पर फिर रोक लगाई। सुवेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट में केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर मामला दायर किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    पंचायत चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं होगी।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पंचायत चुनाव 2023 को लेकर चुनाव आयोग कोई अधिसूचना जारी नहीं कर पाएगा। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अगले आदेश तक अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया पर फिर रोक लगा दी है। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई में कहा था कि चुनाव आयोग बिना हाई कोर्ट की अनुमति के पंचायत चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिसूचना जारी करने पर रोक बरकरार

    बताते चलें कि विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर मामला दायर किया था। बुधवार को उस मामले की सुनवाई थी। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी करने पर रोक बरकरार रखी। इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को है। उस तारीख तक आयोग पंचायत चुनाव की तारीख या अन्य किसी मामले की घोषणा नहीं कर पाएगा।

    सुवेंदु ने दायर की थी याचिका

    सुवेंदु ने अदालत में मामला दायर कर दावा किया था कि 2013 में केंद्रीय बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव कराए गए थे। उस चुनाव में किसी तरह के हंगामे की खबर नहीं थी। लेकिन 2018 के चुनाव में कोई केंद्रीय बल नहीं था। इस चुनाव में खलबली मच गई थी। सुवेंदु ने केंद्रीय बलों की मांग की ताकि आगामी चुनाव में ऐसी कोई घटना न हो। सुवेंदु ने आगे आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति व जनजाति और ओबीसी समुदायों के लोगों की गणना के संबंध में राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में त्रुटियां थीं। इस संबंध में हाई कोर्ट ने आयोग से हलफनामा मांगा है। आयोग ने बुधवार को कोर्ट में हलफनामा पेश किया।