Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Crime: कोलकाता में डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट जब्त, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 04:26 PM (IST)

    बंगाल में नकली भारतीय मुद्रा नोट बरामद किए गए। जब्ती कोलकाता के गोस्थो पॉल सारणी इलाके में की गई और नकली नोटों का अनुमानित मूल्य 1.5 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मालदा जिले के गांव मोहब्बतपुर निवासी मजीबुर रहमान (42) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 150000 रुपये मूल्य के भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा नोट जब्त किए गए।

    Hero Image
    कोलकाता पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।(फोटो सोर्स: जागरण

    कोलकाता, एएनआई। बंगाल में कोलकाता पुलिस ने मालदा में रहने वाले एक नकली नोट छापने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी के कब्जे से नकली भारतीय मुद्रा नोट बरामद किए गए।

    यह जब्ती कोलकाता के गोस्थो पॉल सारणी इलाके में की गई और नकली नोटों का अनुमानित मूल्य 1.5 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मालदा जिले के गांव मोहब्बतपुर निवासी मजीबुर रहमान (42) के रूप में हुई है।

    नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार

    कोलकाता एसटीएफ के अधिकारियों ने कहा, "एक विश्वसनीय स्रोत की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, 23 सितंबर 2023 को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने मैदान पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत ईडन गार्डन, कोलकाता के पास गोस्थो पॉल सरानी पर मालदा स्थित एक नकली नोट छापने वाले व्यक्ति को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा नोट बरामद किए गए

    उन्होंने आगे जानकारी दी कि तलाशी के दौरान उसके पास से 1,50,000 रुपये मूल्य के भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा नोट जब्त किए गए।" आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

    यह भी पढ़ें: West Bengal Politics: TMC विधायक को शपथ के लिए बुलाया राजभवन, सरकार से टकराव के आसार