'सैलरी की व्यवस्था हम कर देंगे, आप स्कूलों में लौटें', प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से सीएम ममता ने और क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले प्रदर्शनकारी शिक्षकों को काम पर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार उनके वेतन की व्यवस्था करेगी। शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बंगाल में सरकारी स्कूलों में कार्यरत 25752 लोगों की नियुक्तियां रद्द कर दी थीं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले प्रदर्शनकारी शिक्षकों से मंगलवार को काम पर लौटने का आग्रह करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके वेतन की व्यवस्था करेगी।
शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में बंगाल में सरकारी स्कूलों में कार्यरत 25,752 लोगों की नियुक्तियां रद किए जाने के फैसले के बाद अपनी नौकरी गंवा चुके हजारों शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं।
डब्ल्यूबीएसएससी मुख्यालय के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन
कोलकाता के साल्टलेक में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) मुख्यालय के बाहर मंगलवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहा। मेदिनीपुर में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में ममता ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से कहा कि आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कौन दागी है और कौन नहीं।
सीएम ममता ने आगे कहा कि आपको केवल इस बात की चिंता करने की जरूरत है कि क्या आपके पास नौकरी है या नहीं और क्या आपको समय पर वेतन मिल रहा है या नहीं। दागी और बेदाग शिक्षकों की पहचान करने वाली सूची सरकार और अदालतों के पास है।
सीएम ने दिया नौकरी सुरक्षित होने का आश्वासन
सीएम ममता ने कहा कि हम आश्वासन देते हैं कि आपकी नौकरी अभी सुरक्षित है और आपको आपका वेतन मिलेगा। कृपया अपने स्कूलों में वापस जाएं और कक्षाएं फिर से शुरू करें। मैंने कल रात से कई बार इस बारे में बात की है। हम आपके साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों के लिए एक पुनर्विचार याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की जाएगी और तब तक हम पर अपना विश्वास बनाए रखें। ममता ने भाजपा और माकपा का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए प्रदर्शनकारी शिक्षकों से कहा कि जिन्होंने आपकी नौकरी खाई है उनकी बातों में न आएं।
हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी ममता
ममता ने यह भी कहा कि वह मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों का दौरा करेंगी। ममता ने कहा- मुर्शिदाबाद में हिंसा की जो घटनाएं हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा में जो लोग मारे गए उनके आश्रितों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। मालूम हो कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हाल में मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थी। बड़ी संख्या में हिंदुओं के घरों, दुकानों आदि पर हमला, तोडफ़ोड़ व आगजनी हुई थी। हिंसा के बाद सैकड़ों हिंदू डर से पलायन कर गए थे। हिंसा में तीन लोगों की जानें चली गई थी। हिंसा के बाद ममता का मुर्शिदाबाद का यह पहला दौरा होगा।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 212 प्रकल्पों का शिलान्यास
प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 212 प्रकल्पों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्वालतोड़ में 105 मेगावाट के विद्युत सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया। ममता ने कहा कि पथ श्री परियोजना के तहत जिले में 234 सड़कों का निर्माण होगा। ग्वालतोड़ में सोलर प्लांट का भी उन्होंने शिलान्यास किया। ममता ने कहा कि सोलर प्लांट के निर्माण पर 757 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ममता ने कहा कि राज्य के कोष से मई महीने में 12 लाख परिवारों को बांग्लार बाड़ी परियोजना की दूसरी किश्त की राशि दी जाएगी। वहीं, दिसंबर में बांग्लार बाड़ी के दूसरे फेज की पहली किश्त और मई 2026 में दूसरी किश्त मिलेगी। ममता ने लोगों से अपील की कि अगर कोई बांग्लार बाड़ी के लिए पैसा मांगे तो स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज कराएं।
राज्य में उद्योग की प्रबल संभावना : ममता
सीएम ममता ने कहा कि बहुत लोग कहते है कि बंगाल में उद्योग का माहौल कहां है, वो यहां आकर देख जाएं। राज्य में उद्योग की प्रबल संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि राज्य में पांच बड़ी कंपनियां आ रही है, इससे कई लाख नौकरियां मिलेंगी। ममता ने कहा कि बंगाल एमएसएमई उद्योग में नंबर वन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।