Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: उत्तर 24 परगना के सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट, 11 साल के नाबालिग की मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 01:24 PM (IST)

    Blast In Public Toilet पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट हो गया। इसमें एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बच्चा सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गया था।

    Hero Image
    West Bengal: उत्तर 24 परगना के सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट, 11 साल के नाबालिग की मौत

    कोलकाता, एजेंसी। Blast In Public Toilet: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को एक सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट हो गया। इस हमले में 11 वर्षीय एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई।

    वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सुभासपल्ली निवासी नाबालिग बनगांव क्षेत्र में रेल गेट-1 के पास सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गया था और उसी दौरान विस्फोट हो गया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम रखने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

    अधिकारी ने कहा कि बक्सीपल्ली के सार्वजनिक शौचालय में यह बम रखा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और सार्वजनिक शौचालय में कथित तौर पर बम रखने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

    Note: खबर अपडेट की जा रही है...