Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने टीएमसी पर लगाया आरोप

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:28 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता संजय भौमिक की तृणमूल कांग्रेस समर्थित क्लब के सदस्यों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। संजय का क्लब सदस्यों से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया।

    Hero Image
    बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो कोलकाता। बंगाल के नदिया जिले के नवद्वीप में बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थित स्थानीय क्लब के सदस्यों पर लगा है। वहीं, मृतक कार्यकर्ता का नाम संजय भौमिक बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    मृतक के परिवारवालों ने नवद्वीप थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं वारदात के बाद इलाके में तनाव है।

    झगड़े के बाद हत्या

    जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात संजय का स्थानीय क्लब के सदस्यों के साथ झगड़ा हो गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने संजय की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल अवस्था में संजय अपने घर लौट आया।

    आरोपी इसपर भी नहीं माने। वह रॉड और लाठियां लेकर संजय के घर पहुंचे और पीटने लगे। आरोपियों के डर से परिवारवाले संजय को इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जा सके। गुरुवार सुबह संजय को नवद्वीप स्टेट जनरल हास्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पहले भी हो चुका हमला

    संजय की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे पर पहले भी तृणमूल समर्थकों ने हमला किया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि संजय भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। इसी वजह से टीएमसी समर्थित बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। हम लोगों ने पुलिस से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

    क्या बोली टीएमसी?

    वहीं टीएमसी प्रवक्ता देबांग्शु भट्टाचार्य ने इस घटना में पार्टी समर्थकों का हाथ होने से साफ इनकार किया है। बता दें कि हाल में राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में भाजपा के बूथ अध्यक्ष राजीव बिश्वास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।