West Bengal: कुर्सी की लड़ाई के बीच चोरी हो रही हैं कुर्सियां! चोरों ने BJP-TMC के टीवी-पंखों को नहीं लगाया हाथ
Lok Sabha Election 2024 बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कुर्सी की लड़ाई में दोनों दलों के कार्यालयों से कुर्सियां चोरी हो रही हैं। बांकुड़ा शहर के रामपुर इलाके के वार्ड नंबर 8 9 और 12 में स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालयों में कुर्सियां चोरी हुई हैं हालांकि टीवी पंखा आदि महंगी चीजें जस की तस हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कुर्सी की लड़ाई में दोनों दलों के कार्यालयों से कुर्सियां चोरी हो रही हैं। बांकुड़ा शहर के रामपुर इलाके के वार्ड नंबर 8, 9 और 12 में स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालयों में कुर्सियां चोरी हुई हैं, हालांकि टीवी, पंखा आदि महंगी चीजें जस की तस हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि चोर पार्टी कार्यकर्ता बनकर आए थे ताकि किसी को शक न हो। वे जिस समय आए थे, उस वक्त कार्यालयों में पार्टी का कोई नेता-कार्यकर्ता मौजूद नहीं था। कुछ स्थानीय लोगों की उनपर नजर पड़ी, लेकिन उन सभी ने यही सोचा कि शायद पार्टी कार्यक्रम के लिए कुर्सियां ले जा रहे हैं इसलिए किसी ने नहीं रोका।
वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपा गया
आसपास लगे क्लोज सर्किट टीवी कैमरों का वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपा गया है। एक भाजपा नेता ने इसे लेकर भी बंगाल की तृणमूल सरकार पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में काम की कमी है। बेरोजगारी बढ़ रही है इसलिए कुछ लोग ऐसी छोटी-मोटी चीजें चुरा रहे हैं।
चोर ने सिविक वालंटियर की तरह कपड़े पहने थे
ऐसी ही चोरी बांकुड़ा शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित तृणमूल कार्यालय में भी हुई। बांकुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 के पार्षद भ्रमर चौधरी उस कार्यालय में बैठकर वार्ड का कामकाज संभालते थे। उन्होंने कहा-'मैं सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री की सभा में जाने वाला था, तभी एक युवक ने चुनाव प्रचार सामग्री रखने के नाम पर मुझसे कार्यालय की चाबी मांगी। उसने सिविक वालंटियर की तरह कपड़े पहने थे। मैंने भी बिना कुछ सोचे-समझे उसे चाबी दे दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा से आने के बाद देखा तो पार्टी कार्यालय खुला था। वहां कुर्सियां गायब थीं। मैंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर EC की बड़ी तैयारी, नहीं लूट पाएगा कोई EVM मशीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।