Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के बांकुड़ा में मिड-डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाने से बीमार पड़े 30 बच्चे; रिपोर्ट तलब

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 26 May 2023 07:00 PM (IST)

    आंगनबाड़ी केंद्र करीब 60 बच्चों के खाने के लिए मिड-डे मील बनाया गया था। शुक्रवार की सुबह जब इन बच्चों को भोजन परोसा गया तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिला शिक्षा विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के बांकुड़ा जिले में मिड-डे मील को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां हाटग्राम उत्तरपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार सुबह परोसे गए मध्याह्न भोज में मरी हुई छिपकली मिली है। खिचड़ी में छिपकली मरी हुई पड़ी थी। इसे खाने की वजह से 30 बच्चे बीमार पड़ गए हैं, जिन्हें बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को दस्त और उल्टी की शि‍कायत

    आंगनबाड़ी केंद्र करीब 60 बच्चों के खाने के लिए मिड-डे मील बनाया गया था। शुक्रवार की सुबह जब इन बच्चों को भोजन परोसा गया तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। उसके बाद कई बच्चों को दस्त और उल्टी होने लगी। बीडीओ सोमेन दास ने कहा कि आंगनबाड़ी में 30 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

    शि‍क्षा व‍िभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र तलब की र‍िपोर्ट

    इधर, जिला शिक्षा विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। बच्चों की चिकित्सा के भी बेहतर व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं। घटना को लेकर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र सरकार मिड डे मील के लिए लगातार फंड उपलब्ध करा रही है। लेकिन बच्चों की जिंदगी और उनकी शिक्षा से लेकर किस तरह से खिलवाड़ हो रहा है यह घटना उसका उदाहरण है। बंगाल के लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए।