बंगाल के बांकुड़ा में मिड-डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाने से बीमार पड़े 30 बच्चे; रिपोर्ट तलब

आंगनबाड़ी केंद्र करीब 60 बच्चों के खाने के लिए मिड-डे मील बनाया गया था। शुक्रवार की सुबह जब इन बच्चों को भोजन परोसा गया तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। उसके बाद कई बच्चों को दस्त और उल्टी होने लगी।