Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Assembly Election 2021: सातवें चरण के मतदान से पहले मुर्शिदाबाद में तृणमूल व माकपा समर्थकों में संघर्ष, कई जख्मी

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 03:15 PM (IST)

    West Bengal Assembly Election 2021 मुर्शिदाबाद जिले की नौ विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान से पहले शनिवार की रात को ही जिले के डोमकल विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ जिसमें कई लोग जख्मी हो गए।

    Hero Image
    सातवें चरण के मतदान से पहले मुर्शिदाबाद में तृणमूल व माकपा समर्थकों में संघर्ष, कई जख्मी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सातवें चरण में मुर्शिदाबाद जिले की नौ विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होना है। उससे पहले शनिवार की रात को ही जिले के डोमकल विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। शनिवार रात को डोमकल के वार्ड नंबर 15 का सेखलीपाड़ा में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। माकपा ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ता अब अचानक तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया। बांस और राड से पीटा गया। हमले में कई लोगों जख्मी हो गए। बाद में स्थानीय लोगों के आने पर वे लोग भाग गए। इलाके में इस घटना के बाद से तनाव है। खबर मिलते ही पुलिस व केंद्रीय बल की टीम मौके पर पहुंच गई है गश्त तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शनिवार रात को कोलकाता के मानिकतल्ला इलाके के मुरारीपुकुर क्षेत्र में तृणमूल की महिला कार्यकर्ताओं से छेड़खानी के आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगे हैं। इसके मद्देनजर रविवार को भी क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मानिकपुर बाजार में फल खरीदने के लिए तृणमूल की दो महिला कार्यकर्ता गई थीं. आरोप है कि फल विक्रेता और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर महिलाओं के साथ छेड़खानी की। दावा है कि ऐसा करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं जिसके बाद तृणमूल कार्यकर्ता उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने जा रहे थे। उसी समय थाने के सामने भाजपा कार्यकर्ता भी एकत्रित हो गए। आरोप है कि पुलिस के सामने ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा जिसके बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद देर रात तक पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।