Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल घोष की हत्या हो सकती है... अधीर रंजन चौधरी ने CM ममता का नाम लेकर किया हैरतअंगेज दावा

    Updated: Fri, 03 May 2024 07:27 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव के पद और स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए कुणाल घोष की हत्या हो सकती है। यह बात कहते हुए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी चिंता जताई है। अधीर ने कहा कि कुणाल सच बोलने लगते हैं। मुख्यमंत्री को यह पसंद नहीं है। शुक्रवार को बहरमपुर के निवर्तमान सांसद चौधरी ने जमकर निशाना साधा।

    Hero Image
    अधीर चौधरी ने कहा, कुणाल घोष की हो सकती है हत्या। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव के पद और स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए कुणाल घोष की हत्या हो सकती है। यह बात कहते हुए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी चिंता जताई है। अधीर ने कहा कि कुणाल सच बोलने लगते हैं। मुख्यमंत्री को यह पसंद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को बहरमपुर के निवर्तमान सांसद चौधरी ने जमकर निशाना साधा। कुणाल अब तृणमूल के प्रवक्ता नहीं हैं। दो दिन पहले उनका प्रदेश महासचिव का पद भी चला गया। इसको लेकर काफी राजनीति हो रही है। कुणाल को चुनाव के बीच एक रक्तदान शिविर में उत्तर कोलकाता के भाजपा उम्मीदवार तापस राय के साथ एक मंच पर देखा गया था। उन्होंने इस दौरान तापस राय की प्रशंसा कर दिया था। इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया।

    कुणाल घोष अब सीधी बात करने लगे हैं- अधीर

    अधीर का दावा है कि कुणाल घोष अब सीधी बात करने लगे हैं। उससे दीदी को मिर्ची लग रही होगी, उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। ऐसा रहा हो कुछ दिनों बाद कुणाल घोष को जेल में डाल दिया जाएगा, यहां तक कि हत्या भी हो सकती है। झूठे मामले में जेल भी हो सकती है। अधीर की इस टिप्पणी के बाद इस गरमा-गर्म चुनावी मौसम में राजनीति भी तेज हो गई है। एक दिन पहले ही मीडिया के सामने ही बोलते हुए कुणाल की आंखों में आंसू आ गए थे।

    ये भी पढ़ें: बंगाल भर्ती घोटाले में नौकरी गंवाने वाले योग्य लोगों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झड़प; SSC का सामने आया बयान

    comedy show banner
    comedy show banner