Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल की 50 हस्तियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख युनुस को लिखा पत्र, सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील

    Bangladesh Interim Government बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने इसके प्रमुख के रूप में शपथ ली है। अब पश्चिम बंगाल की 50 हस्तियों ने यूनुस को पत्र लिखकर मांग की है कि वह बांग्लादेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें चाहे उसका धर्म या राजनीतिक संबंध कुछ भी हो।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 08 Aug 2024 11:42 PM (IST)
    Hero Image
    यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है। (File Image)

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 50 से अधिक प्रख्यात लोगों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर उनसे समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। यूनुस ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में फिल्म निर्माता अपर्णा सेन, शिक्षाविद् पवित्रा सरकार और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली शामिल हैं। पत्र में उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की तथा एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय के पूजा स्थलों की रक्षा करने की घटनाओं की सराहना भी की।

    'प्रत्येक बांग्लादेशी नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करें'

    बांग्ला में लिखे पत्र में कहा गया है, 'बांग्लादेश के लोग तय करेंगे कि देश में किस तरह का राजनीतिक और प्रशासनिक नेतृत्व आएगा, लेकिन हम वर्तमान प्रशासन और बांग्लादेश के आम लोगों, खासकर छात्र, जो आरक्षण विरोधी और भेदभाव विरोधी आंदोलन के माध्यम से यह परिवर्तन लेकर आये हैं, से अपील करते हैं कि वे प्रत्येक बांग्लादेशी नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करें, चाहे उसका धर्म, राजनीतिक संबंध और पेशा कुछ भी हो।'

    इसमें कहा गया है, 'हम बांग्लादेश के वर्तमान घटनाक्रम से बहुत चिंतित हैं। बांग्लादेश पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए सिर्फ स्थान के लिहाज से ही पड़ोसी देश नहीं है, बल्कि दिल से भी पड़ोसी है, क्योंकि हम भाषा, संस्कृति और इतिहास साझा करते हैं।'

    वर्तमान हालात पर जताई चिंता 

    इन जानी-मानी हस्तियों ने कहा कि उन्होंने यह पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि देश में उथल-पुथल मची हुई है और उनमें से कई लोगों को बिगड़ते हालात के बारे में दुनिया भर से बांग्लादेशी मित्रों के फोन आ रहे हैं। पत्र की एक प्रति कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग को भी भेजी गई है।